एयर कनाडा के उड़ते विमान का इंजन हुआ खराब, आग की लपटों के साथ वापस लौटना पड़ा टोरंटो

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 09:30 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कनाडा से पेरिस जा रहे एयर कनाडा के एक विमान को इंजन में खराबी आने के बाद टोरंटो वापस लौटना पड़ा। यह घटना हाल ही की बताई जा रही है जब एयर कनाडा की उड़ान एसी 872, लगभग 400 यात्रियों के साथ टोरंटो पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पेरिस के लिए उड़ान भरने जा रही थी। इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो गया। इसमें विमान के इंजन से आग की लपटें निकलती हुई दिखाई दे रही हैं।

यात्रियों को सुरक्षित उतारा
इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई, हालांकि विमान के चालक दल ने संयम से काम लिया और विमान को सुरक्षित रूप से वापस टोरंटो हवाई अड्डे पर उतारा। इस घटना के बाद एयर कनाडा ने बताया कि विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आई थी, जिसके बाद उसे वापस लौटना पड़ा। एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की और इस घटना की जांच शुरू कर दी है। हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से टोरंटो लौट आया और उसे स्थानीय अग्निशमन विभाग ने मिलकर देखा। एयर कनाडा ने कहा कि विमान में 389 यात्री सवार थे। यह घटना पिछले कुछ हफ़्तों में एयर कनाडा का दूसरा विमान है जिसने इंजन की समस्या के कारण वापस टोरंटो लौटना पड़ा। 27 मई को दिल्ली जाने वाली उड़ान को भी वापस लौटना पड़ा था। बोइंग कंपनी को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News