तालिबान के कब्जे वाले जिले पर नियंत्रण के लिए अफगानी फौजों का संघर्ष जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 09:12 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान के घोर प्रांत में एक जिले पर इस हफ्ते तालिबान का कब्जा हो जाने के बाद अफगानी सेनाएं इसे अपने नियंत्रण में लेने का पूरा प्रयास कर रही हैं। अधिकारियों ने वीरवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि तेवारा के डिस्ट्रिक्ट सेंटर पर तालिबान ने रविवार को कब्जा कर लिया था और तभी से अफगानी सेना इस पर नियंत्रण के लिए कोशिश कर रही थी। 

स्थानीय पुलिस प्रवक्ता नाजामी ने बताया कि जिले के अधिकतर हिस्सों पर अफगानी सैनिकों ने नियंत्रण कर लिया है और इस अभियान में स्थानीय मिलिशिया और वायु सेना की मदद ली गई है। काबुल स्थित अमेरिकी सैन्य मुख्यालय ने कहा कि उसने घोर में हवाई हमले नहीं किए और हवाई अभियान को अफगानी वायु सेना ने पूरा किया है जो अफगानी वायु सेना की जोरदार क्षमता को दर्शाता है। स्थानीय गवर्नर नासिर खाजेह ने बताया कि यह लडाई इसलिए काफी कठिन हो रही हैं क्योंकि तालिबानी आतंकवादियों ने सड़कों पर बारूदी सुरंगें बिछा रखी है और नागरिक क्षेत्रों में घरों के भीतर से गोलीबारी कर रहे हैं। सरकारी सेनाएं इसके काफी नजदीक हैं और पूरे तेवारा जिले पर इस हफ्ते के अंत तक कब्जा हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News