पाकिस्तानी एंकर ने कब्र में लेटकर की रिपोर्टिंग, फोटो हुई वायरल

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2016 - 05:44 PM (IST)

इस्लामाबाद: मानवता के लिए और गरीबों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पाकिस्तान के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार ईधी का निधन हो गया। जहां उनकी मौत से पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया में शौक की लहर है वहीं पाकिस्तान के एक चैनल न्यूज एकप्रेस ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी को चौंका दिया। 

जानकारी मुताबिक न्यूज एकप्रेस के एक रिपोर्टर ने ईधी की कब्र से उनकी मौत की रिपोर्टिंग की थी। इस रिपोर्टिंग की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई जिसके बाद यूजर्स के हैरान कर देने वाले रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कुछ ट्वीट के मुताबिक यह कब्र 25 साल पहले ईदी के गांव में उन्हीं के लिए बनाई गई थी। कुछ का कहना है कि इस तरह की रिपोर्टिंग काफी रिपोर्टिंग काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। 

 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News