Earthquake: भूकंप के तेज जोरदार झटकों से कंपकंपा उठी ज़मीन, लोग दहशत में, जानें कहां डोली धरती
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 09:08 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका में भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अलास्का में बुधवार दोपहर को कई जगहों पर 7.3 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। रिपोर्ट के मुताबिक तेज़ भूकंप के झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। लोग अभी भी डरे हुए हैं और भूकंप आते ही सभी अपने घरों से बाहर की ओर भागे। समुद्री इलाकों में रहने वाले मछुआरे भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
अलास्का के तट पर आया भीषण भूकंप, लाखों लोग खतरे में
दरअसल बुधवार को अमेरिकी राज्य अलास्का के तट पर दोपहर 12:37 बजे (स्थानीय समय) तेज़ भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र सैंड पॉइंट से करीब 87 किलोमीटर दक्षिण में था। भूकंप के बाद करीब 7.5 लाख लोगों पर सुनामी का खतरा मंडरा रहा है जिसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है। भूकंप की वजह से कितना नुकसान हुआ है इसको लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है।
इन इलाकों में मंडरा रहा सुनामी का खतरा
सुनामी का खतरा दक्षिण अलास्का और अलास्का प्रायद्वीप के साथ-साथ कैनेडी एंट्रेंस, अलास्का से यूनिमक पास और प्रशांत महासागर के तटीय इलाकों में मंडरा रहा है। अलास्का भूकंप के लिहाज़ से काफी संवेदनशील इलाका है। यहाँ 1964 में 9.2 की तीव्रता का भी भूकंप आ चुका है जो अब तक के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था। अब एक बार फिर पूरा राज्य दहशत में आ गया है।
प्रशासन ने तटीय इलाकों को खाली करने की दी सलाह
भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी के बीच प्रशासन ने तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। उनालास्का में रहने वाले करीब 4100 मछुआरों को तट खाली करने का सुझाव दिया गया है। इसी तरह किंग कोव में रहने वाले 870 लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है और उन्हें सुरक्षित जगहों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।
पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में कई भूकंप
गौरतलब है कि अमेरिका में पिछले दो महीनों में कई बार भूकंप आ चुका है। हाल ही में 16 जुलाई को टेक्सास में 1.8 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। वहीं 23 जून को डेनाली बरो, एंकरेज और अलास्का में 4 की तीव्रता का भूकंप आया था। अलास्का में बार-बार आ रहे भूकंप अब चिंता का विषय बन गए हैं।