भूकंप के झटकों से फिर कांपी धरती, दहशत में लोग, जानिए ताजा हालात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पाकिस्तान में बुधवार दोपहर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण डेरा गाजी खान और आसपास के इलाकों में लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

दो बार आया भूकंप, लगातार महसूस हुए झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पहला भूकंप बुधवार दोपहर 1:32 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। इसके कुछ ही देर बाद, दोपहर 1:45 बजे फिर से धरती हिली। इस बार भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। दोनों झटकों का केंद्र पाकिस्तान के डेरा गाज़ी खान के पास रहा।

पिछले दो महीनों में कई बार आया भूकंप

पाकिस्तान में मई और जून महीने के दौरान भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

  • मई में चार बार भूकंप आया, जिनमें से दो झटके बलूचिस्तान में और एक चित्राल (पख्तूनख्वा) में दर्ज किए गए।
  • जून में कराची और आसपास के क्षेत्रों में तीन बार भूकंप आया, जिनमें 1, 2, 28 और 29 जून की तारीखें शामिल हैं।

पाकिस्तान के भूकंप प्रभावित क्षेत्र

पाकिस्तान के कई इलाके भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माने जाते हैं। खासतौर पर बलूचिस्तान, कराची, चित्राल और डेरा गाज़ी खान जैसे इलाके अक्सर भूकंप की चपेट में आते हैं।

ग्वाटेमाला में भी महसूस हुए झटके

पाकिस्तान के अलावा बुधवार को सेंट्रल अमेरिका के ग्वाटेमाला देश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि दोनों घटनाओं का आपस में कोई सीधा संबंध नहीं बताया गया है।

दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप कहां आते हैं?

दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप जापान और इंडोनेशिया में आते हैं। ये दोनों देश 'रिंग ऑफ फायर' नामक क्षेत्र में स्थित हैं, जो कि भूगर्भीय हलचलों के लिए जाना जाता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, साल 2023 में अकेले इंडोनेशिया में 2,212 बार भूकंप दर्ज किए गए थे। ये सभी भूकंप 4 या उससे अधिक तीव्रता के थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News