पनामा के प्रशांत तट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 06:55 PM (IST)

International Desk: पनामा के प्रशांत तट पर सोमवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर के आसपास पनामा के चिरिकी प्रांत में पंटा बुरीका से लगभग 210 किलोमीटर दक्षिण में, 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।
यह क्षेत्र कोस्टा रिका की सीमा के समीप स्थित है। भूकंप के झटके चिरिकी और पनामा के पश्चिमी हिस्सों में महसूस किए गए, जो भूकंपीय गतिविधियों के लिए जाना जाता है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि भूकंप के कारण किसी भी प्रकार की सुनामी की आशंका नहीं है। पनामा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अब तक किसी भी बुनियादी ढांचे को नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है।