भारत के विभाजन पर लिखी गई किताब को 5,000 डॉलर का पुरस्कार

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2016 - 11:27 AM (IST)

न्यूयॉर्क:भारत के विभाजन और उसके घातक परिणामों पर लिखी गई एक किताब को अमरीका में 5,000 डॉलर का प्रतिष्ठित ‘2016 विलियम ई कोल्बाई अवार्ड’ प्रदान किया गया है । 

एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि निसिद हजारी की किताब ‘‘मिडनाइट्स फ्यूरीज : द डेडली लेगेसी ऑफ इंडियाज पार्टिशन’’ ने यह पुरस्कार जीता है। यह हजारी की पहली किताब है जिसमें वर्ष 1947 में हुए भारत के विभाजन और उसके आसपास हुई हिंसा के बारे में बताया गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News