ट्रंप ने अमरीकी राष्ट्रपति पर साधा निशाना

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2016 - 05:09 PM (IST)

फिलाडेल्फिया(अमरीका): राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीका को ‘‘पहले से ही महान’’ बताए जाने को लेकर राष्ट्रपति बराक आेबामा पर निशाना साधते हुए आज कहा कि देश में गरीबी और निराशा में जीने वाले एेसे लाखों अमरीकी हैं, जिन्हें अमरीका ‘‘महान’’ नहीं लगता। आेबामा द्वारा फिलाडेल्फिया में डैमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को संबोधित किए जाने के बाद ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘गरीबी, हिंसा और निराशा में जी रहे लाखों लोगों को हमारा देश ‘‘पहले से महान’’ नहीं लगता है ।’’आेबामा ने पहले अपनी पार्टी के डैलीगेट्स, नेताओं और समर्थकों से यहां कहा था, ‘‘अमरीका पहले से महान है । अमरीका पहले से ही मजबूत है। और मैं आपसे वादा करता हूं कि हमारी मजबूती, हमारी महानता डोनाल्ड ट्रंप पर निर्भर नहीं करती। वास्तव में यह किसी भी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं करती ।’’
 

ट्रंप के विज्ञापन में हिलेरी पर साधा गया निशाना


ट्रंप के प्रचार अभियान ने एक बयान में कहा कि डैमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने कन्वेंशन में अपने संबोधन के दौरान कोई विजन पेश नहीं किया । ट्रंप अभियान के वरिष्ठ नीति सलाहकार स्टीफन मिलर ने कहा, ‘‘आज की रात डैमोक्रेटिक पार्टी के लिए दुखद रात है । उन्होंने अमरीका के सामने मौजूद समस्याओं के लिए कोई हल पेश नहीं किया। उन्होंने एेसे दिखाया, मानो ये समस्याएं हैं ही नहीं।’’उन्होंने कहा, ‘‘उन लागों ने अमरीका का एक एेसा विजन बताया, जिसका बहुत से अमरीकियों के लिए अस्तित्व ही नहीं है । इनमें वे 70 प्रतिशत अमरीकी शामिल हैं, जिनका मानना है कि हमारा देश गलत दिशा में जा रहा है । कभी भी कोई दल दुनिया में हो रही चीजों से इतना अधिक कटा हुआ नहीं रहा है ।’’उन्होंने कहा, ‘‘हकीकत का सामना करने के बजाय, उन्होंने हल्के, फूहड़, कन्वेंशन की गरिमा से बेहद कम स्तर के शब्दों में बात कही। पूरा संदेश यही था- चीजें बिल्कुल सही हैं, एक भी चीज मत बदलो।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News