चीन में बारिश का कहर,112 की मौत(Watch Pics)

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2016 - 03:39 PM (IST)

शंघाई: चीन में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से 112 लोगों की मौत हो गई है और एक करोड़ 60 लाख लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा ।

मध्य चीन के हेनान प्रांत की सरकार ने सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ को आज बताया कि आंधी-तूफान के बाद 112 लोग मारे गए और 91लापता है जबकि 70 लाख 20 हजार लोगों को बेघर होना पड़ा और 18 हजार मकान क्षतिग्रस्त हो गए । प्रशासन ने बताया कि हेबेई प्रांत में करीब 90 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा । चीन के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात है और अभी तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है । सरकार ने बताया कि बाढ़ के कारण 10 लाख 50 हजार हेक्टेयर से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई है जिससे 3 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान पहुंचा है । सेन्ट्रल बैंक ने कल एक बयान जारी कर कहा था कि वह बाढ़ से प्रभावित इलाकों के लिए वित्तीय सहयोग मुहैया कराएगा ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News