वार्ता फेल होते ही पाकिस्तान ने दिखाई औकात! अफगानिस्तान पर बरसाए गोले, 6 नागरिकों की मौत व 5 घायल (Video)

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 04:09 PM (IST)

Kabul: अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोलदक जिले में शनिवार को पाकिस्तान की सेना द्वारा दागे गए गोले तीन आवासीय घरों पर गिरे, जिसमें 6 नागरिकों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह हमला उस समय हुआ जब इस्‍तानबुल में अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान के बीच तीसरे दौर की शांति वार्ता चल रही थी, जो अंततः गतिरोध (deadlock) में समाप्त हुई।

 

स्थानीय नागरिक हयातुल्लाह ने TOLO News से कहा, “दो या तीन मोर्टार शेल हमारे घर पर गिरे। मेरी मां शहीद हो गईं और मेरी बेटी के हाथ में चोट आई।” वहीं एक अन्य निवासी अब्दुल मनान ने बताया कि “दो गोले मेरे घर पर गिरे, जिससे मेरा बेटा और पोता मारे गए और दो अन्य घायल हुए। यह दर्द असहनीय है।” रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में एक वाणिज्यिक केंद्र (commercial centre) भी क्षतिग्रस्त हुआ, जिससे स्थानीय दुकानों और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा।नागरिकों ने कहा कि ऐसे हमले अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन हैं।

 

एक चश्मदीद नजीबुल्लाह ने कहा, “आप हमेशा ऐसा करते हैं। ये हमारे खिलाफ आक्रामक कार्य हैं। नागरिक और व्यावसायिक ढांचे को निशाना नहीं बनाना चाहिए।” स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया और नागरिकों पर हमला किया। स्पिन बोलदक के सूचना एवं संस्कृति प्रमुख अली मोहम्मद हक़मल ने कहा, “वे बार-बार संघर्षविराम तोड़ते हैं, जबकि इस्लामिक अमीरात की सेनाएं ज्यादातर संयम रखती हैं।”इसी बीच, इस्‍तानबुल में पाकिस्तान और तालिबान सरकार के बीच तीसरे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। वार्ता का उद्देश्य सीमा सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी सहयोग के लिए संयुक्त ढांचा तैयार करना था। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने शुक्रवार को कहा कि “वार्ता गतिरोध के कारण निलंबित कर दी गई है और फिलहाल इसे फिर से शुरू करने की कोई योजना नहीं है।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja