Japan Earthquake: जापान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके...रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता
punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 12:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: जापान में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई है। वहीं भूकंप का केंद्र नागोया से 262 किमी दूर उत्तर दिशा में है। यह भूकंप जापान के पश्चिमी प्रांत इशिकावा में महसूस किए गए हैं।
अधिकारियों द्वारा भूकंप के बाद सुनामी को लेकर किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई थी। जापान के मीडिया के मुताबिक भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है। हालांकि समुद्र के लेवल में 20 सेमी से भी कम का बदलाव संभव है। भूकंप के चलते हुए जानमाल के नुकसान के बारे में अधिकारी अभी जांच कर रहे हैं, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।