Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी धरती, चारों और मच गई अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: न्यूजीलैंड के पश्चिमी तट के पास सोमवार रात को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह झटका रात 1 बजे के कुछ समय बाद आया और इसका केंद्र इन्वरकार्गिल से करीब 300 किलोमीटर दूर समुद्र में था, जो जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे था।
न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने इसे मध्यम तीव्रता का भूकंप बताया है। अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है। न्यूजीलैंड की कुल आबादी लगभग 50 लाख है और यह क्षेत्र "रिंग ऑफ फायर" में आता है, जहां भूकंप और ज्वालामुखी आम बात हैं।
भूकंप क्यों आता है?
धरती की सतह कई टुकड़ों (प्लेटों) से बनी होती है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये प्लेटें लगातार धीरे-धीरे हिलती रहती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या खिसकती हैं, तो उनके बीच जमा हुई ऊर्जा अचानक बाहर निकलती है, जिससे धरती हिलती है और भूकंप आता है। कभी-कभी ज्वालामुखी के फटने या मैग्मा के दबाव के कारण भी भूकंप आता है, जिसे ज्वालामुखीय भूकंप कहते हैं।