पाकिस्तान में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 02:29 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः शनिवार सुबह करीब 1.44 बजे पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है। हालांकि अभी तक इसमें किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

 

हाल के हत्फों में पाकिस्तान में आया यह चौथा भूकंप है। 5 मई को पाकिस्तान में भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र अफगानिस्तान सीमा के पास खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल जिले में था। इससे पहले उसी दिन दोपहर 12:35 बजे अफगानिस्तान में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

30 अप्रैल को रात्रि 9:58 बजे 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 31.08°N और 68.84°E पर तथा 50 किमी की गहराई पर था। हाल के भूकंपों में सबसे शक्तिशाली भूकंप 12 अप्रैल को आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई थी और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था, जिससे संभावित झटकों की चिंता बढ़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News