ईरान में 5.7 तीव्रता का भूकंप, एक की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 06:29 PM (IST)

तेहरानः ईरान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में इराक की सीमा के समीप सोमवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के कारण दिल का दौरा पड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कम से कम 45 लोग घायल हो गए। देश के राहत और बचाव संगठन ने इस बारे में बताया है।

ईरान के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप सुबह साढ़े 11 बजे (वैश्विक समयानुसार सात बजे) आया। इसका केंद्र खुजिस्तान प्रांत के मस्जिद सुलेमान इलाके में 17 किलोमीटर की गहराई पर था। ईरान के राहत और बचाव संगठन के प्रमुख मुर्तजा सलीमी ने सरकारी टीवी को बताया कि 45 लोग घायल हो गए।

भूकंप के बाद मस्जिद सुलेमान में हृदयगति रूकने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। भूकंप से आसपास के कुछ शहर और गांव भी प्रभावित हुए। कुछ इमारतों में मामूली दरारें आ गयीं तो कुछ गांव का संपर्क कट गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News