आतंकवादियों से मुठभेड़ में मारे गए 35 पुलिस व सैन्य कर्मी

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2017 - 11:46 AM (IST)

काहिरा: मिस्र के पश्चिमी रेगिस्तान स्थित बहारिया के नखलिस्तान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 35 पुलिस अधिकारी और सैनिक मारे गए। सुरक्षा एवं चिकित्सा सूत्रों ने यह जानकारी दी है। देश के गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में हताहतों का सही आंकड़ा तथा विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा गया था कि कुछ 'आतंकवादी' मारे गए हैं।

एक आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और एक बयान जारी करके कहा कि सुरक्षा बलों के 28 सदस्य मारे गए हैं और 32 लोग घायल हुए हैं। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद मोरसी को सत्ता से बेदखल करने के बाद से ही चरमपंथी समूहों ने देश की सेना और पुलिस पर हमले तेज कर दिए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News