अफगानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 30 अातंकवादी ढेर

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 09:26 PM (IST)

दुबई: अफगानिस्तान के कांधार प्रांत में सेना की कार्रवाई में 30 आतंकवादी मारे गए और करीब दस से अधिक आतंकवादी घायल हो गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांधार पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल राजेद ने शनिवार को कहा कि सैन्य बलों ने मीवांड जिले के सारा बघाल क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आतंकवादी संगठन तालिबान के ठिकानों पर छापे मारे। इस कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए और उनके कई ठिकाने ध्वस्त किए गए। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 26 मोटरसाइकिलें, आठ वाहन और आतंकवादियों के कम्प्यूटर जब्त किए हैं। 

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी महीने में अफगानी सुरक्षा बलों ने दो प्रातों में अभियान चलाकर कम से कम 30 अातंकवादियों को मार गिराया था। अफगानी सेना अौर सीमा पुलिस ने लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की मदद से दंगाम जिले में अातंकवादियों के कई ठिकानों पर हमले किए गए थ जिसमें कई अातंकी घायल भी हुए थे। अफगानी सेना के अाक्रामक हमले को देखते हुए तालिबान लगातर अपने ठिकाने बदल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News