फिलाडेल्फिया में भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग; 3 की मौत व 9 घायल, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 01:11 PM (IST)

Washington: फिलाडेल्फिया शहर के ग्रेज़ फेरी (Grays Ferry) इलाके  में सोमवार देर रात हुए  भीषण गोलीकांड  में 3 लोगों की मौत** हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इस mass shooting को अंजाम देने वाले तीन संदिग्ध हमलावरों की पहचान की जा रही है , जो घटना के बाद से फरार हैं।
 गोलीबारी की यह घटना रात करीब 11 बजे  एक रिहायशी ब्लॉक के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन लोग अचानक कार से उतरे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।  गोलीबारी के तुरंत बाद, हमलावर मौके से भाग निकले ।

 

पुलिस ने पुष्टि की है कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। नौ अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज फिलाडेल्फिया के अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।  अधिकारियों के अनुसार  घटना गैंग हिंसा से जुड़ी हो सकती है हालांकि जांच अभी शुरुआती चरण में है।

 

स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी के पास कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। यह एक दुखद और भयावह घटना है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पीड़ितों को न्याय मिले। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर और बेचैनी का माहौल है। कई परिवारों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया है और इलाके में  अतिरिक्त पुलिस बल तैनात  कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News