फिलाडेल्फिया में भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग; 3 की मौत व 9 घायल, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 01:11 PM (IST)

Washington: फिलाडेल्फिया शहर के ग्रेज़ फेरी (Grays Ferry) इलाके में सोमवार देर रात हुए भीषण गोलीकांड में 3 लोगों की मौत** हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इस mass shooting को अंजाम देने वाले तीन संदिग्ध हमलावरों की पहचान की जा रही है , जो घटना के बाद से फरार हैं।
गोलीबारी की यह घटना रात करीब 11 बजे एक रिहायशी ब्लॉक के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन लोग अचानक कार से उतरे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के तुरंत बाद, हमलावर मौके से भाग निकले ।
WELCOME TO DA SHITTY OF BROTHA-LY THUG-
— Al Tesauro (@AlTesauro1776) July 7, 2025
Grey's Ferry USED TO BE a pretty decent area, NOT ANY MORE...(guess what happened to it)
SHOCK VIDEO: 13 people shot, 3 fatally, after mass shooting early Monday in Philadelphia's Grays Ferry neighborhood, police say pic.twitter.com/EfwgbHamXw
पुलिस ने पुष्टि की है कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। नौ अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज फिलाडेल्फिया के अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार घटना गैंग हिंसा से जुड़ी हो सकती है हालांकि जांच अभी शुरुआती चरण में है।
स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी के पास कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। यह एक दुखद और भयावह घटना है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पीड़ितों को न्याय मिले। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर और बेचैनी का माहौल है। कई परिवारों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।