सीरियाः अमरीकी हमलों में मारे गए ISIS के 28 जिहादी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 01:21 PM (IST)

मोसुलः अमरीका की योजना के तहत पूर्वी सीरिया में आईएसआई को  पराजित किया जा चुका है। जहां एक तरफ सीरिया का गृहयुद्ध संघर्ष से एक कदम आगे राजनयिक बातचीत में बदल गया है। वहीं पूर्वी सीरिया उन संघर्षों से बाहर आने की कोशिश कर रहा है जिसने उसे तोड़ दिया है। सीरियाई कर्नल का कहना है कि सैन्य कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।


पूर्वी सीरिया में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और सहयोगी लड़ाकों के हमलों में सोमवार को इस्लामिक स्टेट के कम से कम 28 जिहादी मारे गए। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘हवाई हमलों और तोपों से किए गए हमलों में कम से कम 28 आईएस आतंकी मारे गए।’ 

रहमान ने बताया कि गठबंधन सेना और कुर्द तथा अरब लड़ाकों के गठबंधन सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज ने इराक की सीमा से लगते बीर अल-मेलेह क्षेत्र में हमले किए। एक समय सीरिया और इराक के लगभग सभी हिस्सों पर कब्जा जमा चुके आईएस का सीरिया के तीन फीसदी से भी कम क्षेत्र पर कब्जा है। सीरिया में कई अभियान चला कर आईएस को खदेड़ दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News