Volkswagen ने जारी किया नई पोलो ट्रैक का टीज़र, साउथ अमेरिका में होनी है लॉन्च

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 05:43 PM (IST)

ऑटो न्यूज़: Volkswagen ने नई पोलो ट्रैक का टीज़र जारी किया है। कंपनी द्वारा इस कार को सबसे पहले साउथ अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। जो कि कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट फैमिली कार होगी। इसी के साथ Volkswagen साउथ अमेरिका में करीब €1 बिलियन की इंवेस्टमेंट भी करेगी। 2013 की मंदी के बाद कंपनी नई कार के साथ एक बार फिर से साउथ अमेरिका बाज़ार में एंट्री कर रही है।

Volkswagen की नई पोलो ट्रैक MQB प्लेटफार्म पर बेस्ड होने वाली है। फिलहाल इसके अलावा कंपनी द्वारा इस कार की बाकी डिटेल्स को सीक्रेट रखा गया है। साउथ अमेरिका में लॉन्च की जाने वाली पोलो ट्रैक के प्रोडक्शन का काम ब्राज़ील के प्लांट में किया जा रहा है। फिलहाल यह देखना अभी बाकी है कि नई पोलो ट्रैक को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। कॉम्पैक्ट फैमिली कार होने के कारण भारत में इसकी अच्छी सेल की उम्मीद की जा सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News