इतनी हो सकती है Redmi 14C 5G  की कीमत, लॉन्च से पहले जानें डिटेल्स

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 06:11 PM (IST)

गैजेट डेस्क: Redmi जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लेकर आने वाला है। इसे जनवरी के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन Redmi 13C 5G का सक्सेसर होगा, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। यह पहले से चीनी मार्केट में अवेलेबल है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स-

PunjabKesari

फीचर्स और बैटरीपैक-

 फीचर्स की बात करें तो Redmi 14C 5G में 6.88-inch का डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं इसमें बड़ी डिसप्ले मिलेगी। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi 14C 5G में 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें AI सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। पावर के लिए इसमें 5160mAh का बैटरीपैक दिया जाएगा, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

PunjabKesari

प्राइज़-

प्राइज़ को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे लगभग 15 हज़ार रुपए की की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसे खरीदने पर आप बैंक आफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं। कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. Redmi 14C 5G को आप Amazon से खरीद सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News