नई स्कोडा स्लाविया को किया गया रिवील, जानिए क्या होने वाला है खास..
punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 06:13 PM (IST)

ऑटो न्यूज़ : स्कोडा ने अपनी अपकमिंग मिड-साइज़ सेडान स्कोडा स्लाविया को रिवील किया है। कंपनी द्वारा कार को इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत दो TSI इंजन ऑप्शन्स के साथ पेश किया जाएगा। इसी के साथ नई स्कोडा स्लाविया पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी।
नई स्कोडा स्लाविया MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने वाली है, और यह इस साल का भारत में पेश होने वाला स्कोडा का तीसरा मॉडल होगा
नई स्कोडा स्लाविया, Skoda Kushaq की तरह ही TSI पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। जिसका 1.0-लीटर TSI इंजन 113 hp की पावर और 1.5-लीटर इंजन 148 hp की पावर जनरेट कर सकता है।
इसका 1.5-लीटर इंजन ACT से लैस होगा, जोकि फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाने में मदद करेगा।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डॉयरेक्टर ज़ैक हॉलिस ने कहा: "हमारे नए स्लाविया के साथ, हम एक फीचर समृद्ध व्हीकल लॉन्च कर रहे हैं जोकि एक आउटस्टैंडिंग डिजाइन, बिल्ड क्वालिटी, विश्वसनीयता और ड्राइविंग डायनावमिक्स प्रदान करता है।