Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर रील बनाने वालों को झटका! आ रहा है नया सिस्टम, अब नहीं चलेगा हैशटैग का जादू
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:57 AM (IST)
नेशनल डेस्क। अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) पर रील बनाने या फोटो शेयर करने के शौकीन हैं और अपनी पोस्ट की पहुंच (Reach) बढ़ाने के लिए ढेर सारे हैशटैग्स (Hashtags) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको चौंका सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेटा का यह लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो पोस्ट में हैशटैग की संख्या को सीमित कर देगा।
3 हैशटैग की नई सीमा
अब तक यूज़र्स को एक पोस्ट में अधिकतम 30 हैशटैग लगाने की छूट थी जिसका उपयोग लोग अक्सर अपनी पोस्ट को वायरल करने के लिए तरह-तरह के ट्रेंडिंग टैग्स भरने के लिए करते थे। DroidApp की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ चुनिंदा यूज़र्स को अब एक नया नोटिस दिखाई दे रहा है। जैसे ही वे अपनी पोस्ट में तीन से ज़्यादा हैशटैग लगाने की कोशिश करते हैं, इंस्टाग्राम उन्हें रोक देता है और तय सीमा से ज़्यादा टैग न डालने का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देता है।

क्या यह बदलाव सभी के लिए है?
फिलहाल यह बदलाव हर किसी के लिए लागू नहीं हुआ है। यह अभी सिर्फ टेस्टिंग फेज (Testing Phase) में है जिसका मतलब है कि इंस्टाग्राम अभी चुपचाप कुछ चुनिंदा यूज़र्स के साथ यह प्रयोग कर रहा है। सोशल मीडिया कंपनियां अक्सर कोई बड़ा बदलाव करने से पहले इसी तरह टेस्टिंग करती हैं ताकि यूज़र्स का रिएक्शन समझा जा सके। अगर यह फीचर सफल होता है तो इसे सभी के लिए लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी क्यों कर रही ऐसा?
मेटा या इंस्टाग्राम की तरफ से इस बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी शायद 'स्पैम' (Spam) को कम करना चाहती है। कम हैशटैग होने से लोग केवल उन्हीं टैग्स का इस्तेमाल करेंगे जो वास्तव में उनकी पोस्ट से जुड़े हों जिससे कंटेंट की गुणवत्ता (Quality) बेहतर हो सकती है।
एल्गोरिदम में भी हो रहे बड़े बदलाव
सिर्फ हैशटैग ही नहीं इंस्टाग्राम अपने एल्गोरिदम (Algorithm) में भी कई बदलाव कर रहा है। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने हाल ही में एक नए फीचर का ज़िक्र किया था जिससे यूज़र्स अपने एल्गोरिदम को खुद कंट्रोल कर सकेंगे। इस फीचर के तहत यूज़र अपनी सेटिंग्स में पसंदीदा टॉपिक्स (जैसे कॉमेडी, फैशन, गैजेट्स) चुन सकेंगे। यानी इंस्टाग्राम अब आपको वही कंटेंट दिखाएगा जिसमें आपकी असली दिलचस्पी है।

सोशल मीडिया मैनेजर्स के लिए चुनौती
अगर यह 3 हैशटैग वाला नियम सबके लिए लागू हो गया तो सोशल मीडिया मैनेजर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए यह एक बड़ी चुनौती साबित होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह टेस्ट सफल होता है, या यूज़र्स की नाराजगी के बाद इसे वापस ले लिया जाता है।
