Exclusive Interview: जब फिल्म को लेकर अच्छे अच्छे मैसेज आते हैं तो बहुत ख़ुशी मिलती है - रकुल प्रीत सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर में अपनी ताज़गी और नैचुरल स्क्रीन प्रेज़ेन्स के लिए पहचानी जाने वाली रकुल प्रीत सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आई हैं,  'दे दे प्यार दे 2 के साथ जो 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई । पहली फिल्म की शानदार सफलता के बाद दर्शक इस सीक्वल का काफी समय से इंतज़ार कर रहे था। अजय देवगन और आर. माधवन के साथ राकुलप्रीत सिंह यह फिल्म रिश्तों, हँसी और इमोशन्स का नया मिश्रण पेश करती है। फिल्म में पहली बार उन्होंने मीज़ान जाफरी के साथ स्क्रीन शेयर की है। फिल्म को डायरेक्ट किया है अंशुल शर्मा ने।  इसी के चलते रकुल प्रीत सिंह ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार की संवाददाता संदेश औलख शर्मा से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश...  


सवाल- फिल्म को दर्शकों द्वारा जो रिस्पॉन्स मिल रहा है वो देखकर कैसा महसूस हो रहा है ?
जवाब-
मुझे बहुत ज़्यादा अच्छा लग रहा है।  क्यूंकि हम फिल्म ऑडियंस के लिए ही बनाते है और अगर ऑडियंस इसको इतना प्यार दे रही है तो बहुत ख़ुशी होती है।  वैसे भी बहुत टाइम बाद कोई ऐसी फिल्म आई है जिसे आप अपनी फॅमिली के साथ जाकर देख सकते हो और हंस कर आ सकते हो।  और आप खुद को इसके साथ कनेक्ट भी कर सकते हो कि ऐसी सिचुएशन में पेरेंट्स कैसे रिएक्ट करते हैं और लोग कैसे रिएक्ट करते हैं।  और फिर जब फिल्म को सराहा जाता है तो ऐसे लगता है कि आपकी इतने महीनों की मेहनत सफल हो गई है। आयशा के किरदार और मुझे जितना प्यार मिल रहा है वो देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। 

सवाल- कोई ऐसा रिएक्शन या कमेंट मिला जो आपने सोचा भी ना हो ?
जवाब-
बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं मुझे , सबसे अच्छा तो ये लगा कि 'मेरा ग्राफ कहीं गिरा नहीं' , क्यूंकि ये कोई आसान रोल नहीं था।  लोग कह रहे हैं कि मैंने पूरी फिल्म में किरदार को बहुत अच्छे से पकड़ कर रखा।  जब ऐसी चीज़ें बोलते हैं लोग तो बहुत संतुष्टि मिलती है बहुत अच्छा महसूस होता है , ख़ुशी मिलती है क्यूंकि ऐसा महसूस होने लगता है कि मेहनत सफल हो गई। मैं तो बहुत शुक्रगुज़ार हूँ पहले तो कि मुझे ऐसा रोल मिला और दूसरा जो ऐसा प्यार मिल रहा है। 

सवाल- जब भी किसी फिल्म का सीक्वेल आता है तो ऑडियंस की उम्मीदें भी बढ़ जाती है तो शूटिंग के दौरान दिमाग में था ऐसा कुछ ?
जवाब-
हम तो फिर भी एक्टर्स हैं प्रैशर तो ज़्यादा डायरेक्टर और प्रोडूसर्स को फील होता है।  वैसे भी मुझे लगता है कि अगर आप इतना सोचने लग जाओगे तो आप कभी भी अपने सीन या अपने इमोशंस पर फोकस नहीं कर पाओगे।  मैं एक्टर हूँ तो मेरा ये फ़र्ज़ है कि मुझे वो सीन अच्छे से करना है और उसपर ही ध्यान केंद्रित रखना है।  उसको पूरा करना है और उसके बाद उसे भूल जाना है।  

सवाल- आप , अजय देवगन , आर माधवन और मीज़ान जाफरी सबकी ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री बहुत अच्छी है ऑफ स्क्रीन कैसा माहौल होता था ?
जवाब-
ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री शायद इसलिए है क्यूंकि दोनों बहुत ही गिविंग एक्टर और शानदार को-एक्टर हैं।  क्यूंकि अगर वो आपको कम्फर्टेबले फील नहीं करवाएंगे तो आपकी परफॉरमेंस भी अच्छी नहीं आ सकती।  और रही बात ऑफ स्क्रीन की तो मैं दोनों की बहुत इज़्ज़त करती हूँ सिर्फ इस लिए नहीं कि वो सेट पर अच्छे से रहते हैं बल्कि इस लिए क्यूंकि वो शूटिंग का वातावरण बहुत ही अच्छा और वेलकमिंग बना कर रखते हैं।  वो दोनों ही इतने बड़े एक्टर हैं लेकिन उनमें घमंड बिलकुल भी नहीं है वो हमेशा दूसरे एक्टर्स को हर चीज़ में समझते हैं।  शूटिंग के बाद वैसे भी हम तीनों फिटनेस , हैल्थी खाना और वर्कआउट की ही बातें करते थे।  

सवाल- '3 शौंक' गाना बहुत ट्रेंड कर रहा है बहुत एनर्जी भी दिख रही है इसमें तो शूटिंग में कितना टाइम लगा ?
जवाब-
4-5 दिन तो लग ही गए थे इस गाने को शूट करने में।  लेकिन एक बात है इस गाने को शूट करते वक्त एनर्जी हमारी बहुत हाई थी और तापमान भी था 45 डिग्री।  इतनी गर्मी थी कि जैसे ही हम टचअप करते थे एक्शन तक पसीना आ जाता था।  हमने कैसे वो गाना शूट किया इस गर्मी में वो हमें ही पता है। क्लाइमेट कंडीशन के कारण तो हम बहुत परेशान हुए लेकिन गाना इतना मज़ेदार है और ऊपर से पूरी फॅमिली एकसाथ है सब मज़े कर रहे है तो इसमें मज़ा बहुत आया था।   

सवाल- अगर आपको मौका मिले आपके किरदार 'आयशा' का कोई फैसला बदलने का तो आप उनका कौन सा फैसला बदलेगी ?
जवाब-
मुझे लगता है कि आयशा और रकुल एक दूसरे को नहीं जानते तो एक दूसरे को कुछ ना ही बोले तो बेहतर है।  आयशा और रकुल दोनों बहुत अलग हैं।  आयशा बहुत स्ट्रांग माइंडेड है अपने हिसाब से बिल्कुल ठीक है और मुझे लगता है की आयशा और मेरे अंदर एक ही समानता है कि हम दोनों हेड स्ट्रांग हैं।  लेकिन मैं आयशा जितनी लड़की नहीं हूँ।  

सवाल- दे दे प्यार दे 1 और 2 दोनों को ही इतना प्यार मिल रहा है तो क्या अब ऑडियंस तीसरे का भी इंतज़ार शुरू करदें ?
जवाब-
ये तो हमनें ओपन एन्ड छोड़ दिया है।  मैं तो दर्शकों से यही कहूँगी कि आप दे दे प्यार दे 2 को ही इतना प्यार दो कि तीसरी बनानी पद ही जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News