अरबाज खान-भूमिका चावला की नई फिल्म ''केसर सिंह'' में दिल छू लेने वाली कहानी, जल्द बड़े पर्दे पर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 02:49 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और अभिनेत्री भूमिका चावला की आगामी फिल्म ‘केसर सिंह’ को लेकर मेकर्स बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म एक भावनात्मक और वास्तविक जीवन पर आधारित ड्रामा है, जो आम इंसानों की जिद, संघर्ष और रोजमर्रा की हिम्मत को बड़े ही खूबसूरती से पर्दे पर पेश करती है।
फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश और वाई के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्रों में की गई है, जहां की असली दुनिया और भावनात्मक बनावट कहानी में जान डालती है। यहां का परिवेश खुद ही एक पात्र बनकर कहानी में गहराई और आत्मीयता जोड़ता है।
अरबाज और भूमिका की जोड़ी
भूमिका चावला, जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ से करियर की शुरुआत की थी, अब अरबाज खान के साथ नए अंदाज में नजर आएंगी। अरबाज फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और अपनी गंभीर और ईमानदार अभिव्यक्ति से किरदार को जीवंत कर रहे हैं। भूमिका अपनी भावनात्मक ताकत और धैर्यपूर्ण प्रदर्शन से इस जोड़ी को बेहद वास्तविक और दर्शकों के लिए जुड़ाव वाला बना रही हैं।
भूमिका चावला ने कहा यह फिल्म मेरे लिए एक आशीर्वाद जैसी है। केसर की कहानी भावनात्मक, प्रेरणादायक और बेहद मानवीय है। अरबाज के साथ काम करना अद्भुत अनुभव रहा और इस तरह की खास कहानी का हिस्सा बनना बेहद खास महसूस हो रहा है। मुझे इंतजार नहीं हो रहा कि दर्शक केसर सिंह की यात्रा को पर्दे पर देखें।
निर्माता की प्रतिक्रिया
फिल्म के निर्माता परिमल शाह ने कहा ‘केसर सिंह’ केवल एक फिल्म नहीं है, यह जिद और कभी हार न मानने की भावना को सलाम है। हम एक ऐसी कहानी पेश करना चाहते थे जो सच्चाई और प्रामाणिकता को खोए बिना लोगों को प्रेरित करे। अरबाज खान और भूमिका चावला ने अपने किरदारों में असाधारण सच्चाई ला दी है। हम दर्शकों के साथ इस दिल को छू लेने वाली यात्रा को साझा करने के लिए उत्साहित हैं।
फिल्म के बारे में
‘केसर सिंह’ एक प्रेरक, भावनात्मक और सच्चाई पर आधारित कहानी है, जो जिंदादिली, हिम्मत और गिरने के बाद उठने के जज़्बे को दर्शाती है। यह कहानी हर दर्शक के लिए relatable है और मानव भावना की गहराई को बड़े पर्दे पर खूबसूरती से पेश करती है।
फिल्म का निर्देशन जसबीर ने किया है और इसे परिमल शाह और विनीत शाह ने Equator Entertainments के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब यह पोस्ट-प्रोडक्शन में है।
