इन देशों पर एक रुपए का भी कर्ज नहीं, अमेरिका सबसे ज्यादा कर्जदार
punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका की दुनियाभर में काफी धाक है। चाहे फिर वो सैन्य शक्ति को लेकर हो या फिर हथियारों को लेकर। पाकिस्तान तक अमेरिका के नाम पर चुप्पी साध लेता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अर्थव्यवस्था के मामले में अमरीका की स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है। अमेरिका पर सबसे ज्यादा कर्ज है। वहीं दुनिया को अपने टैक्नालॉजी का लोहा मनवा चुका जापान सबसे ज्यादा कर्जदारों के मामले में दूसरे नंबर पर है। वहीं, चीन तीसरे नंबर पर है। इसी बीच 5 ऐसे देश भी हैं जो जिन पर एक रुपए तक का कर्ज नहीं है।
देश कर्ज
अमेरिका- 19 लाख करोड़ यूएस डॉलर
जापान- 8.9 लाख करोड़ यूएस डॉलर
चीन- 5 लाख करोड़ यूएस डॉलर
ब्रिटेन- 2 लाख करोड़ यूएस डॉलर
इन पर नहीं एक रुपए का भी कर्ज
-मकाऊ
सबसे अमीर देसों में शामिल जुए के खेल को कानून मंजूरी
जनसंख्या-5,56,783
-ब्रूनेई
जनसंख्या-4,22,675
साक्षरता दर-92.7
-पलाऊ
300 आईलैंड से भरा है देश
जनसंख्या-21,000
-लिंचेस्टाइन
दूसरा सबसे कम अनएंप्लायमैंट वाला देश
सिर्फ 1.5 फीसदी लोग बेरोजगार
-ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड
जनसंख्या-27,800
प्रतिव्यक्ति आय-42,300 डॉलर