जानिए सांई बाबा का पहला भक्त कौन था? और देखें बाबा के भव्य मंदिर( Watch Pics)

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2015 - 03:30 AM (IST)

शिरडी: शायद ही बहुत कम लोगों को पता होगा कि साईं बाबा का पहला मंदिर साई बाबा के भक्त केशव रामचंद्र प्रधान ने बनवाया था। आज देशभर में साई बाबा के सैंकडों भव्य मंदिर हैं जंहा बाबा की विशालतम मूर्तियां विराजमान हैं। शिरडी के साईं बाबा भारत में ही नहीं अपितु दुनिया भर में पूजे जाते हैं । बाबा को अवतारी पुरुष माना जाता है। साई बाबा के चमत्कारों का बखान दुनिया भर में किया जाता है। सोमवार को साईं बाबा का जन्मदिन है इस अवसर पर बाबा के भक्तों में काफी उत्साह है।

साईं बाबा ने जहां समाधी ली थी वहीं उनकी विशालतम मूर्ति बनाई गई है। साईं भक्तों के लिए शिरडी तीर्थ स्थल है जहां दुनिया के कोने-कोने से भक्त समाधी पर माथा टेकने आते हैं। तस्वीरों के जरिए हम आपको उन सात भव्य तस्वीरें दिखा रहें हैंजहां -जहां साईं विशाल व भव्य मंदिर हैं। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News