छांगुर बाबा ने गर्लफ्रेंड नसरीन के नाम कर रखी है करोड़ो की संपत्ति, जानिए कौन है नीतू उर्फ नसरीन?

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 03:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क : यूपी में अवैध धर्मांतरण के मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का सरगना है जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, जो कथित रूप से हिंदू युवतियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस जांच में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं।

कैसे काम करता था धर्मांतरण गैंग?

छांगुर बाबा पर आरोप है कि वह अपने गिरोह के लोगों के ज़रिए हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसवाता था। फिर उन्हें अपने पास बुलाकर उनका ब्रेनवॉश करता और धर्मांतरण कराता था। इस पूरे नेटवर्क में नीतू उर्फ नसरीन नाम की महिला उसकी मददगार थी, जिसे पुलिस ने छांगुर के साथ एक होटल से गिरफ्तार किया है।

नीतू उर्फ नसरीन कौन है?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नीतू उर्फ नसरीन तमिलनाडु की रहने वाली है और शादी के बाद मुंबई में अपने पति नवीन वोहरा के साथ रहती थी। बताया गया कि शादी के कुछ समय बाद नीतू को प्रेगनेंसी में दिक्कतें आ रही थीं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी। इसी दौरान किसी जान-पहचान वाले ने उसे छांगुर बाबा के बारे में बताया। वो बाबा से इलाज के लिए मिलने गई, जहां से उसके जीवन की दिशा ही बदल गई। बाबा ने उसे कुछ अंगूठियां और दवाइयां दीं, जिससे नीतू को थोड़ी राहत मिली और उसका विश्वास बाबा पर गहराता गया।

कैसे बनी नीतू से नसरीन?

नीतू बाबा की बातें सुनकर इतना प्रभावित हुई कि वह लगातार उससे मिलने लगी। धीरे-धीरे वह और उसका पति दोनों छांगुर के प्रभाव में आ गए। बाद में बाबा उन्हें दुबई ले गया, जहां उनका धर्मांतरण हुआ। नीतू अब नसरीन बन गई और उसका पति नवीन वोहरा भी मुस्लिम नाम जलालुद्दीन के नाम से जाना जाने लगा।

इसके बाद दोनों छांगुर के बेहद करीब आ गए और उसके कामों में शामिल हो गए। नीतू का रिश्ता इतना गहरा हो गया कि अक्सर वह बाबा के साथ गाड़ी की पिछली सीट पर बैठती, जबकि उसका पति आगे ड्राइव करता। जहां वो दोनों धर्मांतरण की साजीशे रचते थे।

करोड़ों की संपत्ति और बैंक खाते

छांगुर बाबा ने नीतू और उसके पति के नाम पर कई बैंक खाते खुलवाए और करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदी। बलरामपुर की कोठी, जिसे हाल ही में बुलडोजर से गिराया गया, नीतू के नाम पर थी। इसके अलावा,पुणे में 16 करोड़ की संपत्ति भी नीतू के नाम पर ली गई थी। बलरामपुर में 50 लाख रुपये का शोरूम नीतू के पति नवीन वोहरा के नाम पर है।

पुलिस जांच जारी, कई राज़ खुलने की उम्मीद

यूपी पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में कई ऐसे राज़ सामने आए हैं जो इस पूरे नेटवर्क की गंभीरता को दर्शाते हैं। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है, और इस पूरे रैकेट में कई और लोग शामिल हो सकते हैं।


 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News