'ऐसी सजा दी जाएगी जो पूरे समाज के लिए एक उदाहरण बनेगी', CM योगी का जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर पहला बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 01:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : धर्मांतरण के गंभीर आरोपों में घिरे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि छांगुर बाबा को ऐसी सजा दी जाएगी जो पूरे समाज के लिए एक उदाहरण बनेगी।

सीएम योगी का सोशल मीडिया पर बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालुद्दीन की गतिविधियां सिर्फ समाज विरोधी नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं।' उन्होंने साफ किया कि कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और छांगुर बाबा समेत उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी। साथ ही उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी होगी।

बलरामपुर में बुलडोजर की कार्रवाई

सीएम योगी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के घर पर बुलडोजर चला दिया गया। बताया गया है कि उसकी अवैध संपत्तियों पर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। छांगुर बाबा को उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने धर्मांतरण के एक बड़े मामले में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ विदेशी फंडिंग से धर्मांतरण कराने, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और लगभग 100 करोड़ रुपये के लेन-देन के आरोप लगे हैं।

PunjabKesari

यह भी पढे़ें - अंगूठी, नग बेचने वाला बाबा निकला 100 करोड़ का मालिक! 50 बार की विदेश यात्रा, अब ईडी की जांच शुरू

एटीएस की जांच में क्या सामने आया?

एटीएस की रिपोर्ट के अनुसार:

  • छांगुर बाबा एक बड़े धर्मांतरण नेटवर्क का हिस्सा था।
  • इस गैंग में कुल 18 सदस्य शामिल हैं, जिनमें से अब तक 4 को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी 14 की तलाश जारी है।
  • छांगुर और उसका गिरोह गोंडा, सिद्धार्थनगर, आज़मगढ़, औरैया और पुणे तक फैला हुआ था।
  • उनके नेटवर्क ने तहसीलों, अदालतों और जमीनों तक पहुंच बना ली थी।
  • पुणे में 16 करोड़ रुपये की जमीन खरीदने की साजिश रची गई थी।
  • एक सीजेएम कोर्ट लिपिक की पत्नी को फर्जी साझेदार बनाया गया था।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह गिरोह देश विरोधी गतिविधियों और अवैध धर्मांतरण की साजिशों में लगा हुआ था। एटीएस की छापेमारी और कार्रवाई ने फिलहाल इस नेटवर्क के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

सीएम योगी का सख्त संदेश

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। जो भी व्यक्ति समाज या राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा, उसे कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाएगी।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News