सावन से पहले उमड़ा शिव भक्तों का उत्साह, चंद मिनटों में ही बिक गए बाबा विश्वनाथ की आरती के टिकट
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पवित्र सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही। इसे लेकर वाराणसी स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ धाम में सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। देशभर के श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन और सावन माह के दौरान उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बेहद उत्सुक दिख रहे हैं। इसी क्रम में बाबा विश्वनाथ की होने वाली विशेष पांचों आरती के सभी टिकट सावन अवधि के लिए पहले ही बुक हो चुके हैं।
विशेष आरती के टिकट हुए फुल
काशीपुराधिपति भगवान विश्वनाथ की प्रतिदिन पांच विशेष आरती संपन्न कराई जाती हैं, जिनमें मंगला आरती, भोग आरती, सप्तऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और शयन आरती शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सावन माह के लिए मंगला आरती, सप्तऋषि आरती और श्रृंगार भोग आरती के ऑनलाइन टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं।
यह चौंकाने वाली बात है कि सावन माह के लिए विशेष आरती के टिकट मात्र 30 मिनट की अवधि में ही बुक हो गए। भोग आरती और शयन आरती का कोई भी टिकट या शुल्क निर्धारित नहीं रहता है। मंगला आरती सुबह 2:30 बजे से 3:45 बजे तक सप्तऋषि आरती शाम 7:30 बजे से 8:45 बजे तक और श्रृंगार भोग आरती रात 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच संपन्न होती है।
ये भी पढ़ें - पत्नि ने पहले लगाई पति को आग, वैन से कुचला और फिर.... 13 साल का रिश्ता का किया खूनी अंत, जानें क्या थी वजह
स्पर्श दर्शन और VIP दर्शन पर रोक
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा, व्यवस्था और उनके सुगम दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सावन माह के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिगजैग लाइनें, अलग-अलग द्वारों से श्रद्धालुओं का प्रवेश, आवश्यक प्राथमिक उपचार, सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षाकर्मियों द्वारा हर एक पॉइंट की देखरेख सुनिश्चित की गई है।
ये भी पढ़ें- मायावती ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए
इसके अतिरिक्त पूरे सावन माह के दौरान बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन और VIP दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी। 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।