शनिवार को काले चने दे सकते हैं ऐसे लाभ शनिदेव का भय न फटकेगा आपके पास
punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2015 - 10:15 AM (IST)

प्रत्येक देवी-देवता के लिए शास्त्रों में अलग-अलग दिन तय किए गए हैं। जिससे ग्रहों का शुभ फल प्राप्त हो सके और अगर ग्रह अनुकूल नहीं हैं तो उसके बुरे प्रभाव से गुजरना पड़ता है। शनिवार के दिन शनि देव की विशेष पूजा होती है। समय अभाव के कारण या किसी और वजह से आप शनि देव की पूजा न कर पाते हों तो शनिवार को काले चने शनि कृपा पाने का सर्वोत्तम माध्यम हैं। चने भगवान विष्णु से उत्पन्न हुए हैं इसलिए उसके सभी रूप शुभ माने जाते हैं।
ज्योतिषशास्त्र में कहा जाता है कि शनिवार के दिन काले चने का दान करने से शनि प्रसन्न होते हैं। इसी प्रकार भुने हुए काले चने खाना भी शनि को अनुकूल बनाता है।
* शनि देव कर्म के प्रतीक माने जाते हैं। मेहनत मजदूरी करके कमाने वाले लोगों से उन्हें बहुत प्रेम है इसलिए शनिवार को उन लोगों को काले चने और आटे का हलवा तेल में बना कर दान करें।
* शनिवार को सवा-सवा किलो काले चने अलग-अलग तीन बर्तनों में भिगो दें। इसके बाद नहाकर, साफ वस्त्र पहनकर शनिदेव का पूजन करें और चनों को सरसो के तेल में छौंक कर इनका भोग शनिदेव को लगाएं और अपनी समस्याओं के निवारण के लिए प्रार्थना करें। इसके बाद पहला सवा किलो चना भैंसे को खिला दें। दूसरा सवा किलो चना कुष्ट रोगियों में बांट दें और तीसरा सवा किलो चना अपने ऊपर से उतारकर किसी सुनसान स्थान पर रख आएं। यह उपाय करने से शनिदेव के प्रकोप में अवश्य कमी होती है।
* प्रत्येक शनिवार बंदरों, काली भैंस और काले घोड़े को गुड़ और काले चने खिलाएं।
* शनिवार के दिन संध्या काल में शनि मंदिर में जाकर दीपक भेंट करना चाहिए और काले चने शनि देव को भोग लगाने चाहिए। शनिदेव का आशीर्वाद लेने के पश्चात आपको प्रसाद स्वरूप काले चने खाने चाहिए।
* शुक्रवार की शाम काले चने भिगो कर शनिवार को उन्हें मछलियों को डालें।
शनिवार की रात को सोने से पहले शनिदेव से अपने अपराधों एवं जाने-अनजाने जो भी आपसे पाप कर्म हुआ हो उसके लिए क्षमा याचना करनी चाहिए।
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com