Kajal ke Upay: साढ़ेसाती से छुटकारा चाहिए तो शनिवार को करें काजल का ये उपाय
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 08:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kajal ke Upay: काजल का प्रयोग श्रृंगार के लिए किया जाता है। जहां एक तरफ ये आंखों की खूबसूरती को बढ़ाता है। वहीं बुरी नजर से भी बचाता है और बुरी नज़र सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि हमारे धन, परिवार, बिसनेस पर भी अगर नज़र लग गई हो तो काजल के छोटे छोटे प्रयोगों से इससे बचा जा सकता है। शास्त्रों के मुताबिक, काजल को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इसे धारण करने से धन और अन्न का भंडार सदैव भरा रहता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काजल से ग्रहों के बुरे प्रभावों से भी मुक्ति पाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं काजल के ज्योतिषियों उपायों के बारे में-
ज्योतिष के अनुसार, जिसकी कुंडली में शनि की महादशा चल रही है वह शनिवार को थोड़ा सा सुरमा या काजल एक डिब्बी में ले और इसे शनि दोष से पीड़ित व्यक्ति के सिर से पैर तक 9 बार घुमाएं, फिर सुनसान जमीन में गाड़ दें। ऐसा करने पर शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है।
अगर आपके दुशमन आपके काम नहीं बनने दें रहे तो चांदी से निर्मित पांच छोटे सांप बनवाकर उन्हें 21 दिन तक काजल लगाएं और जहां सोते है उस बिस्तर के नीचे रख दें। कहा जाता है है कि इससे दुश्मन कभी परेशान नहीं करेगा।
अगर आपके घर में किसी के विवाह में बाधा आ रही है और बात बार-बार अटक जा रही है तो आपके लिए काजल का यह टोटका असरदायक हो सकता है। सुनसान भूमि को लकड़ी से खोदकर शनिवार के दिन उसमें नीले रंग के फूल के साथ काजल की डली दबा देनी चाहिए। इस प्रयोग को लगातार 5 शनिवार तक करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होने लगती हैं।
अगर आपके घर पर किसी को नज़र लग गई है, घर की सुख-शांति छिन गई है या आए दिन परिवार में बिना बात के विवाद होता है, तो ऐसे में शास्त्रों के अनुसार, शनिवार को प्रात: काल एक जटा वाला नारियल काले कपड़े में लपेट दें और 21 काजल की बिंदी इसमें लगाकर घर के बाहर लटका दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेंगी।
शनिवार के दिन शनि मंदिर में काजल का दान करें। शनि की साढ़े साती और शनि ढैय्या के अशुभ प्रभाव कम होने लगेंगे।
व्यापार और नौकरी में तरक्की में अड़चने आ रही है, मेहनत के बाद भी शुभ परिणाम नहीं मिल रहा तो शनिवार के दिन काजल की डली लेकर ऐसी जगह जमीन में गाड़ दें। जहां कोई आता जाता न हो। मान्यता है इससे शनि, राहु, केतु के अशुभ फल का असर नहीं होगा।