Yogi Adityanath Temple: अयोध्या में एक भक्त ने बनवाया योगी आदित्यनाथ का मंदिर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 08:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (एजैंसी): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता इस हद तक पहुंच गई है कि कुछ लोगों ने यहां के एक मंदिर में उनकी प्रतिमा स्थापित कर पूजा भी शुरू कर दी है। अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाया गया है, जहां नियमित रूप से सुबह और शाम दोनों समय विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद बांटा जा रहा है। यह मंदिर राम जन्मभूमि से करीब 25 किलोमीटर दूर जिले के भरतकुंड क्षेत्र में फैजाबाद-प्रयागराज राजमार्ग पर बनाया गया है। माना जाता है कि भरतकुंड वह स्थान है जहां भगवान राम के भाई भरत ने उन्हें वनवास जाते समय विदाई दी थी। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

मंदिर का निर्माण करने वाले स्थानीय निवासी प्रभाकर मौर्य ने कहा, ‘हमने योगीजी का मंदिर बनाया है।’ उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से बहुत प्रभावित हैं। सीएम ने जिस तरह से जनकल्याण के काम किए हैं, उन्हें देवता जैसा स्थान मिल गया है।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News