घर की सफाई करते समय इन Rules को फॉलो करने वाला कभी नहीं होता कंगाल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 12:35 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

तन मन को स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरूरी है घर की सफाई। सकारात्मक उर्जा के लिए घर पूरी तरह साफ-सुथरा होना चाहिए। जिस प्रकार से आज लाइफ बिजी होती जा रही है, सुबह होते ही भागदौड़ का दौर आरंभ हो जाता है। उस में सुबह घर की साफ-सफाई के लिए बहुत से लोग वक्त नहीं निकाल पाते ऐसे में संपूर्ण घर की सफाई वह रात में करके अपने घर को चमका लेते हैं।

PunjabKesari While cleaning the house follow these rules

सफाई प्रकृति का मौलिक गुण है, उसका सही-सही परिचय प्राप्त करना आवश्यक है। घर में हमें सुख-शांति, मान-सम्मान और धन-वैभव सहित सभी सुविधाएं प्राप्त होती हैं। अगर घर साफ-सुथरा होगा तो तन मन प्रफुल्लित रहेगा। गंदगी से भरपूर घर जहां व्यक्ति के स्वास्थ्य में नकारात्मकता का संचार करता है वहीं घर में बरकत के लिए सबसे बड़ी बाधा उत्पन्न करती है रात के समय की गई सफाई।

PunjabKesari While cleaning the house follow these rules

हिंदू शास्त्र, वास्तु शास्त्र और वैज्ञानिक दृष्टि से रात के समय की गई घर की साफ-सफाई वर्जित है। रात के समय घर का कचरा बाहर फेंकना भी अशुभ होता है। ऐसा करने से स्वास्थ्य तो प्रभावित होता ही है, साथ ही घर-परिवार की प्रगति में भी बाधाएं उत्पन्न होती हैं।

PunjabKesari While cleaning the house follow these rules

घर में सुख, संपन्नता और ऐश्वर्य का बसेरा बनाए रखने के लिए वास्तु नियमों को फॉलो करें। जिस स्थान पर वास्तुदोष होता है, वहां धन का अभाव बना रहता है।

PunjabKesari While cleaning the house follow these rules

रात में सोने से पहले रसोई की साफ-सफाई करें और कोई भी बर्तन जूठा न रखें। ऐसा करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं आती।

PunjabKesari While cleaning the house follow these rules


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News