यहां जानें, WEEK के किस दिन करना चाहिए कौन सा काम ?

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 10:37 AM (IST)

ये नहीं क्या देखा तो देखा (VIDEO)
ज्योतिष शास्त्र में हर दिन को महत्वपूर्ण बताया गया है। इसके अनुसार प्रत्येक दिन के अपने शुभ-अशुभ फल होते हैं। कहा जाता है इसमें बताया गया है कि दिन के अनुसार हर काम करने से कार्यों में सफलता की संभावना अधिक बढ़ जाती है। तो वहीं अगर कोई इन बातों के नज़र अंदाज़ करता है तो उसके द्वारा किए काम में अनेक तरह की परेशानिया खड़ी हो जाती हैं। तो अगर आप चाहते हैं कि आपका हर काम बिना विघ्न के पूरा हो जाए तो हर काम को दिन के अनुसार करें। इससे आपको अपने कामों में अवश्य सफलता प्राप्त होगी। यहां जानिए सप्ताह के कौन से दिन कौन सा काम दिलाएगा सफलता-
PunjabKesari, Jyotish, Jyotish Shastra, ज्योतिशास्त्र
रविवार को करें ये काम
इस दिन औषधि यानि दवाइयों का सेवन का शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा सवारी, वाहन, नौकरी, पशु खरीदी, यज्ञ, पूजन, अस्त्र-शस्त्र-वस्त्र की खरीदी, धातु की खरीदी आदि के लिए भी ये दिन शुभ माना गया है।

सोमवार को करें ये काम
सोमवार के दिन कृषि संबंधी यंत्र खरीदी, बीज बोना, बगीचे में फल के वृक्ष लगाना, वस्त्र तथा रत्न धारण करना, क्रय-विक्रय करना, भ्रमण-यात्रा, कला कार्य, स्त्री-प्रसंग, नए काम की शुरुआत, आभूषण धारण करना, पशुपालन जैसे कार्य किए जा सकते हैं।

Monday का ये 1 उपाय करेगा 12 परेशानियों का खात्मा ! (VIDEO)

मंगलवार को करें ये काम
ये दिन जासूसी कार्य, भेद लेना, ऋण देना, गवाही देना, अग्नि संबंधी कार्य, सेना-युद्ध और नीति से संबंधी काम, वाद-विवाद का निर्णय करना, साहसिक कार्य आदि के लिए शुभ माना जाता है। बता दें कि इस दिन किसी से कर्जा लेना अच्छा नहीं होता।
PunjabKesari, जासूस, Detective
बुधवार को करें ये काम
बुधवार ऋण देना, शिक्षा-दीक्षा संबंधित काम, विद्या की शुरुआत, बहीखाता बनाना, हिसाब करना, शिल्प कार्य, निर्माण कार्य, नोटिस देना, गृहप्रवेश करना, राजनीति से जुड़े कामों के लिए बहुत अच्छा दिन साबित होता है।  

गुरुवार को करें ये काम
ज्योतिष के अनुसार गुरुवार के दिन ज्ञान-विज्ञान की शिक्षा लेना, धर्म न्याय संबंधित काम, यज्ञ-अनुष्ठान करना, कला संबंधित शिक्षा का आरंभ करना, गृह शांति पूजन करना, मांगलिक कार्य, नया पद ग्रहण करना, आभूषण धारण करना, यात्रा, नए वाहन का चालन, औषधि सेवन की शुरुआत करना व निर्माण कार्य शुरु किया जा सकता है। इन कामों को करने का सबसे उत्तम दिन गुरुवार माना गया है।

ये 12 चीज़ें बदल सकती हैं आपका भाग्य (VIDEO)

शुक्रवार को करें ये काम
पारिवारिक काम की शुरुआत करना, गुप्त बातों पर विचार करना, प्रेम व्यवहार, मित्रता, वस्त्र धारण करना, मणि रत्न धारण करना, निर्माण कार्य की शुरुआत, इत्र, नाटक, फिल्म, संगीत संबंधित कार्यों के आरंभ के लिए शुक्रवार शुभ कहलाता है। इसके साथ ही, अनाज भंडार भरना, खेती करना, धान्य रोपण, शिक्षा प्राप्ति आदि  के लिए भी ये दिन शुभ माना गया है।
PunjabKesari, Music, संगीत
शनिवार को करें ये काम
इस दिन नए घर में प्रवेश करना, घर में नौकर रखना, धातु मशीनरी से संबंधित काम, गवाही देना, नया व्यापार प्रारंभ करना, वाद-विवाद का निपटारा, नया वाहन खरीदना आदि काम किए जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें शनिवार के दिन बीज बोना, कृषि संबंधित काम शनिवार से प्रारंभ नहीं करना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News