Inspirational Story: जीवन का आनंद प्राप्त करना चाहते हैं तो इस तरीके से करें अपना हर काम

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 11:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: एक मंदिर निर्माण  के समय तीन श्रमिक धूप में बैठे पत्थर तोड़ रहे थे। उधर से गुजर रहे एक संत ने उनसे पूछा, “क्या कर रहे हैं ?” 

एक बोला, “अरे महाराज, पत्थर तोड़ रहा हूं। उसके कहने के लहजे में दुख बोझ झलक रहा था। भला पत्थर तोड़ना आनंद की बात कैसे हो सकती है। वह उत्तर देकर फिर बुझे हुए मन से पत्थर तोड़ने लगा।”

PunjabKesari Inspirational Story

तभी संत की ओर देखते हुए दूसरे श्रमिक ने कहा, “बाबा, यह तो रोजी रोटी है। मैं तो बस अपनी आजीविका कमा रहा हूं। हालांकि उसने जो कहा, वह भी ठीक बात थी। वह पहले मजदूर जितना दुखी तो नहीं था, लेकिन आनंद की कोई झलक उसकी आंखों में नहीं दिख रही थी। 

बात भी सही है, आजीविका कमाना भी एक काम है, उसमें आनंद की अनुभूति कैसे हो सकती है।”

PunjabKesari Inspirational Story

तीसरा श्रमिक वैसे तो हाथों से पत्थर तोड़ रहा था, पर उसके होंठों पर गीत के स्वर फूट रहे थे। उसने गीत को रोक कर संत को उत्तर दिया, “बाबा, मैं तो मां का घर बना रहा हूं। 

उसकी आंखों में चमक थी, हृदय में जगदम्बा के प्रति भक्ति हिलोर ले रही थी।”

तीनों श्रमिकों की बात सुनकर संत यह कहते हुए भाव समाधि में डूब गए कि सचमुच जीवन तो वही है, पर दृष्टिकण भिन्न होने से सब कुछ बदल जाता है। जीवन का आनंद किसी वस्तु या परिस्थति में नहीं, बल्कि जीने वाले के दृष्टिकोण में है।

PunjabKesari Inspirational Story
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News