अपने नाम के पहले Alphabet से जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 09:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
विरोधियों के उभरने तथा स्वास्थ्य के बिगड़ने का डर रहेगा, मगर व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा; 4 मई को इरादों में कामयाबी, आम हालात बेहतर बने रहेंगे; 4-5 मई को न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही नुक्सान पहुंचा सकने की उनकी क्षमता का कम अनुमान लगाएं; मगर 6-7 मई को कामकाजी दशा बेहतर, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सौहार्द बना रहेगा, मान-यश की प्राप्ति होगी; 8-9 मई को सेहत के लिए सितारा ढीला, शीत तथा वात वस्तुओं का परहेज से इस्तेमाल करें।


वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
सप्ताह का पूर्वाद्र्ध बेहतर हालात रखने, कामयाबी, इज्जत-मान देने वाला, मगर उतराद्र्ध में दुश्मनों की अनदेखी न करें, पारिवारिक मोर्चे पर भी टैंशन, तनाव बने रहने की आशंका; 4 मई को जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, 4-5 मई को संतान का सहयोगी रुख आपके किसी उलझे तथा पेचीदा बने काम को संवारने में मदद दे सकता है; 6-7 मई को दुश्मनों के कारण आपकी परेशानियां, पेचीदगियां बढ़ेंगी, हानि-परेशानी का भी डर, फिर 8-9 मई को दोनों पति-पत्नी किसी न किसी बात पर एक-दूसरे से नाराज दिखेंगे, वैसे कारोबारी दशा ठीक रहेगी।


मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा अदालती कामों तथा मान-सम्मान के लिए अच्छा, यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ सकती है मगर शनि के ढैया के कारण अक्सर विरोधी उभरते रहेंगे तथा सेहत बिगड़ती रहेगी, एहतियात रखें; 4 मई को कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी; 4-5 मई को अदालत में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, बड़े लोग मेहरबान, साफ्ट रहेंगे; 6-7 मई को यत्न करने पर किसी स्कीम-प्रोग्राम में कोई पेचीदगी हटेगी, धार्मिक, सामाजिक कामों में रुचि; 8-9 मई को घटिया किस्म के दुश्मनों तथा साथियों से दूरी रखें, क्योंकि वे नुक्सान पहुंचाने के लिए तुले हुए नजर आएंगे।


कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सितारा अर्थ दशा ठीक रखने, उत्साह, हिम्मत तथा भागदौड़ करने की क्षमता बनाए रखने, जायदादी कामों में कामयाबी देने परंतु मन पर गलत सोच के प्रभाव को हावी रखने वाला;  4 मई को कारोबारी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, 4-5 मई को बड़े लोगों में प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, हर काम को हाथ में लेने के लिए मन राजी रहेगा; 6-7 मई को अदालती, जायदादी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा परिणाम दिखा सकते हैं, अफसरों केरुख में लचक रहेगी; 8-9 मई को ध्यान रखें कि बुद्धि पर हावी गलत सोच के कारण आप से कोई गलत काम न हो जाए।


सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
खेती उत्पादनों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मगर कोर्ट- कचहरी के किसी काम में बाधा-रु कावट जागने का डर बना रह सकता है; 4 मई को अर्थ दशा संतोषजनक बनी रहेगी; 4-5 मई को धन-लाभ के कामों के लिए सितारा अच्छा, यत्न करने पर कोई कामकाजी समस्या कुछ सुलझती प्रतीत हो सकती है;  6-7 मई को मित्र, सज्जन-साथी कारोबारी पार्टनर, सहयोगी, आपके प्रति सकारात्मकरुख रखेंगे; 8-9 मई को न तो अदालत जाएं और न ही कोई नया काम शुरू करें।


कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सप्ताह का पहला तथा आखिरी हिस्सा विपरीत हालात तथा मन को अशांत-परेशान रखने वाला है, मगर दरम्यानी हिस्से में सितारा कारोबारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला होगा; 4 मई को नुक्सान, धन हानि तथा झमेलों की आशंका, मगर 4-5 मई को व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी; 6-7 मई को व्यापार-कारोबार के कामों में बढ़ौतरी, कामकाजी टूरिंग अच्छा रिजल्ट देगी; 8-9 मई को हल्की नेचर तथा सोच वाले लोगों से फासला रखें, क्योंकि वे आपके विरुद्ध शरारतों में व्यस्त रहेंगे।


तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सितारा बेशक आमदन के लिए तो अच्छा है, फिर भी खर्चों के कारण अक्सर धन का अभाव महसूस होता रहेगा, वैसे कामकाज की ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी; 3 मई को व्यापार-कारोबार के लिए आपके यत्न अच्छी रिटर्न देंगे; 4-5 मई को उलझनों के कारण आपकी किसी बनी बनाई योजनाबंदी के बिगडऩे का डर रहेगा, खर्च भी बेकाबू से रहेंगे, मगर 6-7 मई को अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, वैसे आम तौर पर आपके हालात बेहतर रहेंगे, फिर 8-9 मई को न तो कोई कामकाजी टूर करें और न ही कारोबारी काम बेध्यानी से करें।


वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
सितारा सरकारी काम संवारने तथा धन-लाभ देने वाला मगर कोई काम न जल्दबाजी में करें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें, खर्च भी सोच-समझ कर करें; 4 मई को जिस काम के लिए यत्न करेंगे, कामयाबी मिलेगी; 4-5 मई को खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों का काम करने वालों के लिए बढिय़ा होंगे;  6-7 मई के दिन कमजोर, इसलिए हर मोर्चे पर भी सचेत रहने की जरूरत होगी, खर्चों का भी जोर रहेगा; 8-9 मई को मन तनावग्रस्त,उदास, उचाट रहेगा तथा किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए राजी न होगा।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
किसी अफसर के नर्म तथा सहानुभूतिपूर्ण रवैये के कारण कोई समस्या सुलझ सकती है, व्यापार-कारोबार के लिए समय अच्छा मगर साढ़ेसाती के कारण कोई परेशानी पैदा होती रहेगी इसलिए हर यत्न पूरी तैयारी के साथ करना ठीक रहेगा; 4 मई को हालात बेहतर बने रहेंगे; 4-5 मई को राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ;  6-7 मई को पर्यटन, कंसल्टैंसी, संगीत के काम-धंधे से जुड़े लोगों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा;  8-9 मई को वीजा, पासपोर्ट, जनशक्ति बाहर भिजवाने वाले लोगों का किसी न किसी मुश्किल के साथ वास्ता रहेगा।


मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
मजबूत सितारा हर फंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु भी दुर्बल रहेंगे, धन-लाभ, इज्जत-मान के लिए भी समय अच्छा मगर क्रोध पर संयम रखना जरूरी होगा; 4 मई को पेट का ध्यन रखें, नुक्सान का भय, मगर  4-5 मई को इरादों में कामयाबी मिलेगी, धार्मिक कामों में ध्यान, हर तरह से आपकी बेहतरी होगी; 6-7 मई को सरकारी और गैर सरकारी कामों में सफलता मिलेगी, अफसर आपके प्रति नर्म तथा सहानुभूतिपूर्ण रवैया रखेंगे; 8-9 मई धन-लाभ वाले दिन, यत्न करने पर किसी सरकारी काम में किसी बाधा-मुश्किल से मुक्ति मिल सकती है।


कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
कामकाजी दशा अच्छी, मित्रों, सज्जन-साथियों से मेलजोल, प्रभाव-दबदबा भी बना रहेगा, मगर साढ़ेसाती के कारण सेहत बिगड़ी रह सकती है तथा बाधाएं-मुश्किलें, परेशानियां भी जागती रह सकती हैं, सावधानी रखें; 4 मई को व्यापारिक तथा कामकाजी दशा बेहतर रहेगी;  4-5 मई को सेहत का ध्यान रखें, मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, मगर 6-7 मई को यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे; 8-9 मई को किसी अफसर के नाराजगी वाले तथा सख्त रुख  के कारण किसी समस्या के उभरने का डर रहेगा।


मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
कारोबारी मोर्चे पर स्थिति संतोषजनक रहेगी, बड़े लोग सपोर्टिव रहेंगे मगर किसी कारण मन तनावग्रस्त रहेगा, बुद्धि भी गलत सोच के प्रभाव में रह सकती है इसलिए कोई भी काम सोचे-समझे बगैर हाथ में न लें, 4 मई को शत्रु सिर उठाते रहेंगे, मगर  4-5 मई को अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी; 6-7 मई को सेहत, विशेषकर पेट की संभाल रखें, मौसम के प्रभाव से भी बचाव रखें, फिर 8-9 मई को मन तथा बुद्धि बेकार कामों की ओर भटकती रह सकती है, धार्मिक कामों में भी जी न लगेगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News