अक्षय तृतीया से आरंभ हो रहा है सप्ताह, जानें इस हफ्ते कितना होगा धन लाभ

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 05:52 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया वाले दिन अप्रैल माह का आख़िरी सप्ताह शुरू हो गया। बता दें हिंदू धर्म में जितनी दीवाली का दिन देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए खास माना जाता हैै। उतना ही अक्षय तृतीया का दिन भी महत्वपूर्ण माना जाता है। अक्षय तृतीया से शुरू हुए इस सप्ताह के आने वाले दिनों में हिंदू धर्म से जुड़े अन्य त्यौहार आएंगे। जिस कारण पूरा सप्ताह काफी विशेष माना जा रहा है। तो चलिए बताते हैं इस हफ्ते में आने पर्व त्यौहार। इसके अलावा साप्ताहिक राशिफल जानने के लिए यहां क्ल्कि करें। 
Weekly Horoscope, Weekly rashifal in hindi, Weekly Rashifal, Weekly Astrology Prediction, Horoscope, Rashifal, Punjab kesari, Horoscope news in hindi, Zodaic signs, Rashifal in hindi
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 14, वैशाख कृष्ण तिथि द्वादशी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2077, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1942, दिनांक 07 (चैत्र) को होकर समाप्ति विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 20, वैशाख शुक्ल तिथि द्वितीया, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 27 अप्रैल विनायक चतुर्थी, शंकराचार्य जयन्ती, सूरदास जयन्ती, स्कन्द षष्ठी, रामानुज जयन्ती। 30 अप्रैल गंगा सप्तमी।  01 मई मासिक दुर्गाष्टमी, बगलामुखी जयन्ती। 02 मई सीता नवमी।
PunjabKesari, विनायक चतुर्थी, Vinayak Chaturthi
वैसे इस सप्ताह में आने वाले सभी त्यौहार खास है परंतु सीता नवमी का अधिक महत्व है। 

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को पुष्य नक्षत्र के मध्याह्न काल में जब महाराजा जनक संतान प्राप्ति की कामना से यज्ञ की भूमि तैयार करने के लिए हल से भूमि जोत रहे थे, उसी समय पृथ्वी से एक बालिका का प्राकट्य हुआ।

जोती हुई भूमि तथा हल के नोक को भी 'सीता' कहा जाता है, इसलिए बालिका का नाम 'सीता' रखा गया था। अत: इस पर्व को 'जानकी नवमी' भी कहते हैं। मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन व्रत रखता है एवं राम-सीता का विधि-विधान से पूजन करता है, उसे 16 महान दानों का फल, पृथ्वी दान का फल तथा समस्त तीर्थों के दर्शन का फल मिल जाता है।
PunjabKesari, Sita Navami, सीता नवमी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News