राशि अनुसार पहनें करवा चौथ पर Dress

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 08:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कार्तिक कृष्ण पक्ष में करक चतुर्थी अर्थात करवा चौथ का लोकप्रिय व्रत सुहागिन और अविवाहित स्त्रियां पति की मंगल कामना एवं दीर्घायु के लिए निर्जल रखती हैं। इस दिन न केवल चंद्र देवता की पूजा होती है अपितु शिव-पार्वती, गणेश की भी पूजा की जाती है। इस दिन विवाहित महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए गौरी पूजन का भी विशेष महत्व होता है। आधुनिक युग में चांद से जुड़ा यह पौराणिक पर्व महिला दिवस से कम नहीं है। करवा चौथ का दिन और संकष्टी चतुर्थी जोकि भगवान गणेश के लिए उपवास करने का दिन होता है एक ही समय होते हैं। विवाहित महिलाएं पति की दीर्घ आयु के लिए करवा चौथ का व्रत और इसकी रस्मों को पूरी निष्ठा से करती हैं। करवा चौथ का व्रत कठोर होता है और इसे अन्न और जल ग्रहण किए बिना ही सूर्योदय से रात में चंद्रमा के दर्शन तक किया जाता है। करवा चौथ के दिन को करक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। करवा या करक मिट्टी के पात्र को कहते हैं जिससे चंद्रमा को जल अर्पण जोकि अर्घ्य कहलाता है किया जाता है। पूजा के दौरान करवा बहुत महत्वपूर्ण होता है और इसे ब्राह्मण या किसी योग्य महिला को दान में भी दिया जाता है। चंद्र राशि एवं सामथ्र्य अनुसार क्या दें उपहार और किस रंग की पहनें ड्रैस इस पर्व पर-
PunjabKesari
मेष : उपहार : विद्युत या इलैक्ट्रानिक उपकरण। ड्रैस : लाल गोल्डन साड़ी या सूट या लहंगा।

वृष : उपहार : डायमंड या चांदी का अलंकरण। ड्रैस : लाल व सिल्वर साड़ी या सूट।

मिथुन : उपहार : विद्युत या इलैक्ट्रानिक उपकरण, ड्रैस : हरी बंधेज साड़ी या सूट, हरी-लाल चूडियां।

कर्क : उपहार : चांदी का गहना, ड्रैस : लाल सफेद साड़ी या सूट, मल्टी कलर चूडियां।

सिंह : उपहार : गोल्डन वाच दें। ड्रैस : लाल, संतरी, गुलाबी, गोल्डन साड़ी या सूट। 

कन्या : उपहार : विद्युत या इलैक्ट्रानिक उपकरण। ड्रैस : लाल, हरी, गोल्डन साड़ी या सूट।
PunjabKesari
तुला : उपहार : कास्मैटिक दें। ड्रैस : लाल, सिल्वर गोल्डन साड़ी, लहंगा व सूट।

वृश्चिक : उपहार : विद्युत या इलैक्ट्रानिक उपकरण। ड्रैस : लाल, मैहरून, गोल्डन साड़ी या सूट।

धनु : उपहार : पिन्नी या पीला पतीशा, लड्डू दें। ड्रैस : लाल गोल्डन साड़ी या सूट व 9 रंग की चूडियां।

मकर : उपहार : विवाह की ग्रुप फोटो फेम में गिफ्ट करें। ड्रैस : इलैक्ट्रिक ब्लू साड़ी या सूट।

कुंभ : उपहार : हैंड बैग, ड्राई फ्रूट चाकलेट। ड्रैस : नेवी ब्लू व सिल्वर कलर की मिक्स साड़ी या सूट।
PunjabKesari
मीन : उपहार : राजस्थानी थाली में कोई गोल्ड आइटम या ड्राई फ्रूट। ड्रैस लाल गोल्डन साड़ी या सूट।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News