Chaitra Navratri Parana: शास्त्रों के अनुसार इस तारीख व मुहूर्त पर करें नवरात्रि व्रत का पारण

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 10:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Chaitra Navratri Parana 2024: चैत्र नवरात्रि का पारण चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को किया जाता है। इस दिन 9 दिनों तक चलने वाली चैत्र नवरात्रि समाप्त हो जाती है। पारणा मुहूर्त को लेकर शास्त्रों में बहुत मतभेद है कि पारण नवमी को होगा या दशमी को। मिमांस (जिन्होंने शास्त्रों की व्याख्या की है) के अनुसार पारण दशमी को करना चाहिए, क्योंकि कई शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि नवमी को उपवास रखा जाता है।

PunjabKesari Chaitra Navratri Parana
यदि नवमी तिथि दो दिन पड़ रही हो, तब उस स्थिति में पहले दिन उपवास रखा जाएगा और दूसरे दिन पारण होगा। ऐसा शास्त्रों में वर्णित है। जैसा की नवमी नवरात्रि पूजा का अंतिम दिन है इसलिए इस दिन देवी दुर्गा की षोडशोपचार पूजा करके विसर्जन करना चाहिए।

PunjabKesari Chaitra Navratri Parana
Chaitra Navratri Parna day and time: पूजा और विसर्जन के बाद ब्राह्मणों को फल, उपहार, वस्त्र, दान-दक्षिणा आदि (अपनी इच्छानुसार) देनी चाहिए। साथ ही उपरोक्त चीज़ें 9 कन्याओं को भी कन्या पूजन करके देनी चाहिए।

PunjabKesari Chaitra Navratri Parana

Chaitra Navratri Parna day and time चैत्र नवरात्रि पारणा का दिन व समय
Chaitra Navratri Parna day चैत्र नवरात्रि पारणा दिनांक:-
17 अप्रैल 2024 बुधवार
Chaitra Navratri Parna time चैत्र नवरात्रि पारणा समय : 3:16:24 के बाद

आचार्य पंडित सुधांशु तिवारी
प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ/ ज्योतिषाचार्य
9005804317

PunjabKesari Chaitra Navratri Parana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News