पैसों से लेकर मैरिड लाइफ तक की परेशानियों होंगी दूर, बस करना होगा ये काम

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 05:04 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वास्तु शास्त्र के साथ-साथ हमारे यानि हिंदू धर्म के शास्त्रों में भी ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से घर आदि के साथ-साथ जीवन में से वास्तु दोष हमेशा-हमेशा के लिए निकल जाता है। बता दें जिस किसी व्यक्ति के जीवन में वास्तु दोष का साया होता है उसके जीवन में हर तरफ़ केवल मुश्किलें ही मुश्किले आती हैँ। फिर चाहे वो इंसान जितनी भी कोशिश कर लें वो इन मुसीबतों से छूट नहीं पाता। जिसके चलते कुछ लोग डिप्रेशन के भी शिकार हो जाते हैं तो वहीं कुछ का वैवाहितक जीवन अस्त- व्यस्त हो जाता है तो कुछ व्यापार आदि का नुकसान खा बैठते हैं। वे कुछ समझ नहीं पाते कि आख़िर कैसे इससे बचा जाए। तो आपको बता दें अगर आप को लगता है कि इससे बचा जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी से मेहनत करनी होगी। घबराईए मत क्योंकि इसके ज्यादा कुछ नहीं बस छोटे-मोटे उपाय करने होंगे। मान्यता है इन्हें करने से व्यक्ति अपनी समस्त प्रकार की समस्याओं से आज़ादी पा लेता है।
PunjabKesari,Vastu Tips For Betterment of life, Vastu Tips for Better Married Life, Kundli Dosh, Vastu Upay in hindi, Vastu Hindi Tips,  Vastu Shastra In Hindi, Ghar ke Vastu Dosh, Home Vastu Tips, वास्तु शास्त्र टिप्स
यहां जानें खास उपाय-
लाल रंग के धागे में सफ़ेद आंकड़े के फूल पिरोकर एक माला बनाएं। उसके बाद 40 मंगलवार तक इसे हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं। कहा जाता है पति पत्नी मिल कर या उनमें से कोई एक भी इस उपाय को करता है तो बेहतर माना जाता है। इससे वास्तु दोषों के साथ-साथ कुंडली के दोषों से भी मुक्ति मिलती है।

इसके अलावा हनुमान जी के मंदिर में जाकर बजरंगबाण का पाठ करने से भी जीवन में शुभता आती है। तथा अन्य सभी समस्याओं से निजात पाने में मदद मिलती है। साथ ही इस अगर ब्लड डोनेट किया जाता है तो मंगल को शांत करने में मदद मिलती है।
PunjabKesari, Planets, ग्रह
किसी भी तरह का दोष वैवाहिक जीवन में परेशानी ला रहा हो तो प्रत्येक मंगलवार को शिवलिंग पर मसूर की दाल चढ़ाएं। साथ ही माता पार्वती और भोलेबाबासे शादीशुदा जीवन में आ रही कठिनाईओं को दूर करने के लिए प्रार्थना करें।

शादीसुदा जीवन की समस्याओं से निजात पाने के लिए मूंगा रत्न भी धारण किया जा सकता है। इससे जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है।
PunjabKesari, रत्न, Gemstone


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News