Numerology Special: इस मूलांक के दोस्त बन सकते हैं आपकी लाइफ के बेस्ट Advisor
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 01:50 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Numerology Special: अंक ज्योतिष सिर्फ संख्याओं का खेल नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन के हर पहलू स्वभाव, सोच, करियर, रिश्ते और भविष्य को प्रभावित करने वाला एक गहरा विज्ञान है। हमारे जन्म की तारीख हमारे जीवन का मूलांक तय करती है और यह मूलांक ही हमारे स्वभाव, पसंद-नापसंद और यहां तक कि हमारे साथ कौन-से लोग अच्छे से मेल खाएंगे इसका संकेत देता है। हर व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी कठिनाइयों, दुविधाओं या निर्णयों की चुनौती का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में यदि आपके पास कोई ऐसा मित्र हो जो न सिर्फ आपकी स्थिति को समझे, बल्कि सही मार्गदर्शन भी दे सके, तो जीवन की राह काफी आसान हो सकती है। अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ खास मूलांक वाले लोग दूसरों को सलाह देने और सही दिशा दिखाने में बेहद कुशल होते हैं।इस आर्टिकल में जानेंगे कि कौन-सा मूलांक आपको दे सकता है बेहतरीन सलाह, और क्यों इन मूलांक वालों की संगत जीवन को सकारात्मक दिशा दे सकती है।
मूलांक 6: सलाह देने वाले मित्रों का अंक
यदि आप जीवन की चुनौतियों में मार्गदर्शन चाहते हैं, तो मूलांक 6 वाले लोगों की संगति आपके लिए चमत्कारिक साबित हो सकती है। मूलांक 6 शुक्र ग्रह द्वारा शासित होता है। ये लोग स्वभाव से भावुक, सौम्य, कलात्मक और संतुलित विचारों वाले होते हैं। ये दूसरों की परेशानियों को गहराई से समझने की क्षमता रखते हैं और हमेशा मदद को तत्पर रहते हैं। इनका नजरिया प्रैक्टिकल लेकिन सहानुभूतिपूर्ण होता है, जो इन्हें बेहतरीन सलाहकार बनाता है।
मूलांक 6 वाले मित्र क्यों होते हैं खास ?
वे आपकी बातों को सिर्फ सुनते नहीं, समझते भी हैं। जीवन में संतुलन बनाए रखने में माहिर होते हैं इसलिए उनकी सलाह भी संतुलित और यथार्थपूर्ण होती है। वे भावनाओं और तर्क का सही मेल समझते हैं इसलिए न तो बहुत भावुक सलाह देते हैं, न ही कठोर।
किन क्षेत्रों में इनकी सलाह उपयोगी होती है:
रिश्तों में उलझन हो तो ये आपकी भावनाओं को बिना जज किए समझते हैं। करियर या फाइनेंशियल निर्णय में ये आपको व्यावहारिक नजरिया देते हैं। मानसिक तनाव या आत्म-संदेह की स्थिति में इनका साथ बेहद सुकून दायक होता है।
अन्य मूलांकों के साथ उनका मेल
यदि आपका मूलांक 1, 3, 5 या 9 है, तो मूलांक 6 वालों के साथ आपकी केमिस्ट्री काफी अच्छी बनती है। इन मूलांक के लोग खुद थोड़े आत्मनिर्भर और लक्ष्य केंद्रित होते हैं, लेकिन जब जीवन में भावनात्मक या निर्णयात्मक उलझन आती है, तब मूलांक 6 वाले उनके लिए साइलेंट हीरो की तरह काम करते हैं।
मूलांक 2 और 7
मूलांक 6 के अलावा मूलांक 2 और 7 वाले लोग भी बेहतरीन सलाहकार माने जाते हैं, लेकिन इनका तरीका थोड़ा अलग होता है। मूलांक 2 अत्यंत भावुक, संवेदनशील और कलात्मक होते हैं। इनकी सलाह दिल से होती है और ये रिश्तों को गहराई से समझते हैं।
मूलांक 7
ये लोग आध्यात्मिक, गूढ़ विषयों में रुचि रखने वाले और अंतर्मुखी होते हैं। जब आप जीवन के उद्देश्य या मानसिक उलझनों से जूझ रहे हों, तो इनसे बात करना मन को शांति देता है। हालांकि, इनकी सलाह हर व्यक्ति को तुरंत समझ में नहीं आती क्योंकि ये अक्सर जीवन को गहराई से देखते हैं।