Weekly Love rashifal (20.04.2025 से 26.04.2025): साप्ताहिक लव राशिफल से जानें कैसी रहेगी आपकी रोमांटिक लाइफ

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 03:58 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
लव मूड:
दिल तेज धड़केगा और जुबां थोड़ी धीमी चलेगी। इससे ही आपकी बातें और लव लाइफ असरदार बनेगी।
खास पल: गुरुवार को कुछ कहने की हिम्मत आएगी।
टिप: पुराने प्यार को सोचने में वक्त बर्बाद मत करो, नया मोड़ इंतज़ार कर रहा है।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
लव मूड:
लव रिलेशनशिप में स्थिरता लानी है तो इस हफ्ते पार्टनर को समझे जाने का अहसास दिलाओ।
खास पल: रविवार को कुछ बहुत दिल से निकलेगा, जो सामने वाले को छू जाएगा।
टिप: कभी-कभी खामोशी भी आई लव यू से ज़्यादा असर करती है।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
लव मूड:
फ्लर्टिंग चलेगी लेकिन दिल से जुड़ेगी तो ही टिकेगी।
खास पल: मंगलवार को एक मैसेज या कॉल आपकी लव लाइफ बदल सकता है।
टिप: गेम खेलना बंद करो आज नहीं तो कल दिल खोलना ही पड़ेगा।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
लव मूड:
इमोशनल वाइब्स हाई हैं, सेंसिटिव मोमेंट्स में साथ देना रिश्ते को गहरा करेगा।
खास पल: बुधवार की रात को भावनाओं का समंदर उठ सकता है।
टिप: जब आप सुनते हो, तब प्यार बोलता है।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
लव मूड:
इस हफ्ते अटेंशन मिलेगा भी और देना भी पड़ेगा दोनों में बैलेंस ज़रूरी है।
खास पल: शुक्रवार को कोई सरप्राइज प्लान बना सकते हो।
टिप: हर बार लीड करने की ज़रूरत नहीं, कभी सामने वाले को आगे आने दो।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) 
लव मूड:
प्यार को प्लान करना बंद करो बस इसे फ्लो करने दो।
खास पल: सोमवार को छोटी सी बात में दिल छुपा होगा।
टिप: हर गड़बड़ का हल लॉजिक नहीं, थोड़ा प्यार भी हो सकता है। 

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
लव मूड:
 इस हफ्ते रोमांस और समझदारी दोनों का बैलेंस कमाल का रहेगा।
खास पल: शनिवार को डेट का प्लान बन सकता है, जो यादगार रहेगा।
टिप: आई कॉन्टेक्ट से शुरू होकर, दिल कॉन्टेक्ट तक बात जा सकती है।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) 
लव मूड:
गहराई से बातें होंगी, हो सकता है कुछ सीक्रेट्स भी खुलें।
खास पल: मंगलवार रात की बातचीत रिश्ते का टर्निंग पॉइंट बन सकती है।
टिप: अपने डर को छुपाने से बेहतर है, उसे बांट लेना। 

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
लव मूड:
थोड़ी आजादी चाहिए होगी और वही रिश्ता मजबूत कर सकती है।
खास पल: गुरुवार को कोई सफर या ट्रिप रोमांटिक मोमेंट लाएगा।
टिप: भरोसा जताओ, शक नहीं।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)
लव मूड:
प्यार में टाइम मैनेजमेंट का खेल है, इस हफ्ते दिल के लिए वक्त निकालना पड़ेगा।
खास पल: रविवार शाम को एक कॉल, कुछ खास कहेगा।
टिप: मैं बिज़ी हूं से रिश्ता नहीं चलता मैं हूं तुम्हारे लिए से चलता है।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope)
लव मूड: आइडियाज और इमोशन्स दोनों के मेल से रिश्ता क्रिएटिव बनेगा।
खास पल: शुक्रवार को कोई गहरा इमोशनल कनेक्शन बना सकते हैं।
टिप: कभी-कभी पार्टनर की बातों को सुनना ही सबसे बड़ा गिफ्ट होता है।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) 
लव मूड: दिल बोलेगा और इस बार सामने वाला सुनेगा बस फीलिंग्स सच्ची होनी चाहिए।
खास पल: बुधवार शाम को रोमांटिक वाइब्स आसमान छू सकती हैं।
टिप: जो सपने तुमने देखे हैं अब उन्हें पार्टनर से शेयर करने का टाइम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News