हनुमान जी के अनोखे मंदिर, जहां एक तरफ बनती हैं जोड़ियां तो दूसरी तरफ सिरफिरे आशिकों के उतरते हैं भूत

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 01:19 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे’ हनुमान जी का नाम लेने से ही सभी तरह के कष्ट मिट जाते हैं। रामभक्‍त हनुमान को शिव का 11वां रूद्र अवतार माना जाता है। भारतभर में हनुमानजी के कई मंदिर हैं जहां बजरंगबली भक्तों के कष्ट दूर करते हैं और उनकी हर मनोकामना को पूरी करते हैं। हनुमान जी के ऐसे प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां एक तरफ प्रेमियों का मिलन कराते हैं, शादियां करवाते हैं और वहीं इश्क का भूत भी उतारते हैं। ये बात सुनने में जितनी दिलचस्प लग रही है उतनी ही दिलचस्प इस मंदिर की महिमा है और ये ही नहीं भक्तों की बजरंगबली के इस धाम पर बहुत गहरी आस्था और श्रद्धा भी जुड़ी है। तो आइए जानते हैं इन मंदिरों के बारे में-

PunjabKesari Unique temples of Hanuman ji

मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित हनुमान जी के प्राचीन मंदिर है। ये मंदिर पूरे इलाके में शादी वाले हनुमान जी के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर की खासियत तो इसके नाम से ही स्पष्ट हो गई होगी। यहां पवनसुत भक्तों की सभी तरह की मुरादें पूरी करते हैं लेकिन यहां ऐसे युवक- युवतियां अधिक आते हैं। जिनकी शादी में दिक्कतें आ रही होती है। लोगों का विश्वास है कि हनुमान जी की कृपा से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं। मान्यता है कि जो भी भक्त हनुमान जी को लाल गुलाब भेंट करते हैं। हनुमान जी उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। ये ही नहीं लोक मान्यता के अनुसार, इस मंदिर में अर्जी लगाने के 90 दिन के अंदर ही शादी हो जाती है और अंजनी पुत्र हनुमान के इस पवित्र मंदिर में सैकड़ो विवाह सम्पन्न हो चुके हैं। ये हनुमान जी का ऐसा धाम है जहां वो भक्तों की जोड़ियां बनाते हैं।

PunjabKesari Unique temples of Hanuman ji

हनुमान जी के ऐसा धाम जहां प्रेमियों के सिर से इश्क का भूत उतारा जाता है। महाबीर का ये स्थल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित है। इस मंदिर में सिरफिरे आशिकों को लाया जाता है। दरअसल जो प्रेमी जोड़े इश्क में गिरफ्तार होते हैं उनके घरवाले उनके सिर पर सवार इश्क का भूत उतरवाने के लिए यहां लाते हैं, जो लोग मानते हैं कि कोई व्यक्ति किसी के वश के चलते प्रेम में पड़ जाते हैं, तो उसके लिए भी मंदिर में विशेष पूजा की जाती है। मंदिर के पुजारी प्रेमियों के परिजनों को कुछ उपाय बताते हैं। कहा जाता है कि बताए गए उपाय अपनाने पर आशिकों के ऊपर से प्यार का भूत उतर जाता है इस वजह से प्रेमी जोड़े यहां आने से बहुत भयभीत रहते हैं। इस मंदिर में आने वाले भक्तों के उपर जादू-टोना भी काम नहीं करता। 

PunjabKesari Unique temples of Hanuman ji
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News