Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल दर्शन अब होगा और भी खास, बन रहा है आधुनिक फैसिलिटी सेंटर
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 09:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ujjain Mahakal Mandir facility center: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुविधाओं का लगातार विस्तार और नवीनीकरण का काम चल रहा है। महाकाल कॉरिडोर बनने के बाद यहां आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, जहां अब रोजाना लगभग 2 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हाल ही में कालभैरव मंदिर के कायाकल्प की खबरें आई थीं और अब हरसिद्धि मंदिर मार्ग से आने वाले भक्तों के लिए एक नया विजिटर फैसिलिटी सेंटर बनाया जा रहा है।
नई फैसिलिटी सेंटर और अन्य निर्माण कार्य
यह नया फैसिलिटी सेंटर ₹15 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार किया जा रहा है। इस केंद्र में दर्शनार्थियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिनमें शामिल हैं- पेयजल, विश्राम क्षेत्र, स्वच्छ शौचालय फूड जोन (खान-पान की सुविधा)। मंदिर प्रशासक प्रथमेश कौशिक के अनुसार परिसर में और भी कई निर्माण कार्य चल रहे हैं, जैसे कि फ्लोरिंग, वेटिंग हॉल और गेट नंबर 5 का निर्माण।
इन सभी कार्यों को अगले तीन महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है जबकि फैसिलिटी सेंटर को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भक्तों को इसका लाभ जल्दी मिलना शुरू हो जाए।