आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 06:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आप को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 17 जुलाई में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 8 होता है। जिन के स्वामी शनि देव हैं। मूलांक 8 वाले जातक संघर्ष करने से नहीं घबराते। ये लोग बहुत ही परिश्रमी होते हैं। अपने लक्ष्य की प्राप्ति में पूरे मन से लग जाते हैं व रास्ते में आने वाली बाधाओं से नहीं डरते। मूलांक 8 वाले जातक हर बात को गम्भीरता से लेते हैं। आज जिन जातकों का जन्मदिन है उनके लिए कारोबार की दृष्टि से यह वर्ष शुभ है। यात्राएं बनी रहेंगी, जिनके चलते परिवार को समय कम दे पाएंगें।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction


जीवनसाथी के साथ किसी प्रकार के मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वाणी में मधुरता व संयम बनाएं रखें। अगस्त के महीने में पहले से चले आ रहे कार्यों को पूर्ण विराम देने की कोशिश करें। सितम्बर के माह में आपकी ज्यादा बोलने की आदत किसी परेशानी का सबब बन सकती है। वाणी पर संयम रखें। सितम्बर का समय अच्छा है। साझेदारी से लाभ प्राप्त होगा। नवम्बर का समय शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए शुभ है। समय का सदुपयोग करें। वैवाहिक जातको को संतान पक्ष की ओर से किसी प्रकार की निराशा मिल सकती है। पिता-पुत्र साथ कार्य करें तो सफलता प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है। दिसम्बर के महीने में कार्यों में उलझनें व रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। जल संबंधी दुर्घटना हो सकती है, सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

वर्ष 2021 की शुरुआत में स्वास्थ्य मन्द रहेगा। मार्च में कार्य भार बढ़ने की वजह से व्यस्तता महसूस करेंगे परन्तु अभी की गई मेहनत आगे सफलता प्रदान करेगी। अप्रैल के समय में संचार से जुड़े कार्यों से लाभ होगा। कलम का साथ शुभ फलदायी साबित होगा। जून के महीने में किसी परिवर्तन का सामना करना होगा। महीने के अंत तक चीज़ें सुव्यवस्थित होने लगेंगी।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए काले व नीले रंग का परहेज करें।

काले उड़द की दाल का दान करें।

घर में किसी प्रकार का जंग लगा हुआ लोहा न रखें।

कानों में सोना धारण करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

PunjabKesari Todays Birthday Prediction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News