आप का राशिफल: 27 फरवरी, 2020

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 10:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 27 फरवरी, 2020 गुरुवार फाल्गुन शुक्ल तिथि चतुर्थी (27 फरवरी दिन-रात तथा 28 को प्रात: 6.45 तक)। विक्रमी सम्वत् : 2076, फाल्गुन प्रविष्टे: 15, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1941, दिनांक: 8 (फाल्गुन), हिजरी साल: 1441, महीना: रज्जब,  तारीख 2, सूर्योदय: 7.02 बजे, सूर्यास्त: 6.20 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: रेवती (27-28 फरवरी मध्य रात 1.08 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र अश्विनी।  योग: शुभ (प्रात: 10.26 तक) तथा तदोपरांत योग शुक्ल। चंद्रमा मीन राशि पर (27-28 फरवरी मध्य रात 1.08 तक) तथा तदोपरांत मेष राशि पर प्रवेश करेगा, पंचक रहेगी (27-28 मध्य रात 1.08 तक), 27-28 मध्य रात 1.08 तक जन्मे बच्चे को रेवती नक्षत्र की तथा उसके उपरांत अश्विनी नक्षत्र की पूजा लगेगी, भद्रा रहेगी (सायं 5.28 से लेकर अगले दिन (28 फरवरी) प्रात: 6.45 तक)। 
PunjabKesari, 27 february 2020 rashifal, Kundli tv, Horoscope, daily horoscope, Thursday horoscope, punjab kesari, horoscope news in hindi, zodiac signs, rashifal in hindi, rashifal, astrology in hindi, jyotish shastra, jyotish gyan
पर्व, दिवस तथा त्यौहार : श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, शहीद चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस। 
दिशा शूल: दक्षिण एवं आग्नेय दिशा के लिए। 
राहू काल: दोपहर डेढ़ से तीन बजे तक।

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार विनायकी चतुर्थी व्रत को वरद विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र  के अनसुार इस दौरान भगवान गणेश जी की दिन में दो बार पूजा की जाती है एक बार दोपहर में और एक बार मध्याह्न में। अगर विनायकी गणेश चतुर्थी का व्रत मंगलवार को पड़ता है तो उसे अंगारक गणेश चतुर्थी कहा जाता है। 
PunjabKesari, Vinayak chaturthi, विनायक चतुर्थी
इस दिन सुबह नित्य कार्य से निवृत्त होकर स्नान कर लाल वस्त्र धारण करें। इसके बाद गणेश की प्रतिमा की पूजा करें और मूर्ति पर सिंदूर लगाएं। इसके बाद श्री गणेश को लड्डू का भोग लगाएं और ब्राह्मणों को दान देकर ही भोजन ग्रहण करना चाहिए, शुभ फल प्राप्त होते हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News