Mahashivratri 2019: दो भागों में बंटा है इस मंदिर का शिवलिंग

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 11:59 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जैसे कि सब जानते हैं कि देश में भोलेनाथ के अनगिनत मंदिर पाए जाते हैं। हर मंदिर की अपनी-अपनी एक विशेषता है। आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां का शिवलिंग उस मंदिर की प्रसिद्धि का कारण है। तो चलिए देर न करते हुए आपको बताते हैं कि क्या है इस अद्भुत मंदिर का रहस्य और कहां है ये दिलचस्प मंदिर। इतना तो सब जानते हैं कि काशी को भगवान शंकर कोr नगरी माना जाता है। यहां पर भगवान शंकर के कईं मंदिर हैं जहां भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए हज़ारों की संख्या में भक्त आते हैं। काशी के इन्हीं मंदिरों में से एक है केदारखंड का गौरी केदारेश्वर मंदिर है। आप में से बहुत से लोगों ने कई तरह के शिवलिंग देखे होंगे परंतु काशी के केदारखंड के शिवलिंग की बात ही कुछ निराली है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है इस शिवलिंग मे तो आपको बता दें कि ये शिवलिंग बहुत ही चमत्कारिक है। इस अद्भुत मंदिर की एक नहीं बल्कि बहुत सी महिमाएं प्रचलित हैं।
PunjabKesari
तो चलिए शुरू करते हैं इस मंदिर के अद्भुत शिवलिंग को जानने का किस्सा-
इस शिवलिंग की सबसे बड़ी खासियत है कि ये शिवलिंग दो भागों में बंटा हुआ है। कहा जाता है कि शिवलिंग के एक भाग में माता पार्वती के साथ भगवान शिव जी वास करते हैं तो दूसरे भाग में भगवान नारायण अपनी अर्धांगिनी माता लक्ष्मी जी के साथ विराजमान हैं।
PunjabKesari,  Gori Kedareshwar, Gori Kedareshwar Temple, Kedarkhand Kashi Temple, Unique Shiving of Gori Kedareshwar Temple
इसके अलावा इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने का तरीका बाकि के शिव मंदिरों से भिन्न माना गया है। इस मंदिर के अंदर ब्राह्मण बिना सिला हुआ वस्त्र धारण करके चार पहर की आरती करते हैं और शिवलिंग पर बेलपत्र दूध गंगाजल के साथ ही खिचड़ी भी चढ़ाते हैं। यहां शिवलिंग को खिचड़ी का भोग लगाया जाता है। मंदिर के पुजारियों का कहना है कि भगवान शंकर स्वयं यहां खिचड़ी का भोग ग्रहण करने आते हैं।
PunjabKesari,  Gori Kedareshwar, Gori Kedareshwar Temple, Kedarkhand Kashi Temple, Unique Shiving of Gori Kedareshwar Temple
पौराणिक कथाओं के अनुसार इस मंदिर को लेकर बताया जाता है कि जिस स्थान पर गौरी केदारेश्वर का मंदिर है, ये पहले भगवान विष्णु का होता था, जहां मान्धाता ऋषि कुटिया बना कर रहा करते थे। मान्धाता जाति से बंगाली थे, जिस वजह से वह ज्यादातर चावल का समान ही बनाते थे। कहा जाता है कि ऋषि मान्धाता भोलेनाथ के भक्त थे। वह रोज़ाना भोलेनाथ की तपस्या करने के बाद ही इसी स्थान जहां (आज के समय में ये मंदिर है) पर खिचड़ी बनाकर उसे एक पत्तल पर निकाल देते और उसके दो भाग कर देते। बता दें कि शिवपुराण में इस बात का उल्लेख भी मिलता है कि ऋषि मान्धाता अपने हाथों से बनाई गई खिचड़ी के एक हिस्से को लेकर रोज़ाना गौरी केदारेश्वर को खिलाने के लिए हिमालय जाते फिर वापस आकर आधी खिचड़ी के और दो भाग करके एक हिस्से अतिथि को देते थे और दूसरा हिस्सा खुद खाते।
PunjabKesari,  Gori Kedareshwar, Gori Kedareshwar Temple, Kedarkhand Kashi Temple, Unique Shiving of Gori Kedareshwar Temple
कहा जाता है कि ऋषि मान्धाता ने कई सालों तक ऐसे ही भगवान शंकर की सेवा की लेकिन एक बार की बात है कि उनकी तबीयत बहुत ज्यादा ही बिगड़ गई और बहुत प्रयास करने के बाद भी वह खिचड़ी बनाकर हिमालय नहीं ले जा सके। जिस कारण वह हताश और दुखी हो गए। बीमारी के कारण वो बेहोश हो गए। माना जाता है कि अपने भक्त की ये हालात देख हिमालय से गौरी केदारेश्वर इस स्थान पर स्वयं प्रकट हुए और इन्होंने खिचड़ी का भोग लगाया और ऋषि मान्धाता को आशीर्वाद दिया था कि आज से मेरा एक स्वरुप काशी यानि यहीं वास करेगा।
PunjabKesari,  Gori Kedareshwar, Gori Kedareshwar Temple, Kedarkhand Kashi Temple, Unique Shiving of Gori Kedareshwar Temple
कौन है GOLDEN BABA, क्या आप इनके बारे में जानते हैं ? (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News