सूर्य की सतह दानेदार और हर दाना आकार में फ्रांस से बड़ा

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 10:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लंदन, (अनस):
वैज्ञानिकों ने पहली बार सूर्य की सबसे स्पष्ट तस्वीरें खींची हैं। इन्हें हवाई के नैशनल साइंस फाऊंडेशन (एन.एस.एफ.) ने एक पहाड़ के शिखर पर स्थापित डेनियल के. इनौय टैलीस्कोप (डी.के.आई.एस.टी.) से लिया है। इसमें सूर्य की सतह ग्रेन्यूलर स्ट्रक्चर (दानेदार) की तरह दिख रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि हर दाना आकार में फ्रांस से बड़ा है। टैलीस्कोप ने सूर्य के 30 किलोमीटर के क्षेत्र को कवर किया। 
PunjabKesariसूर्य की पृथ्वी से दूरी करीब 15 करोड़ कि.मी. है। तस्वीरों में सूर्य की सतह की कोशिका जैसी संरचना नजर आ रही है। हर सैल के बीच सैंकड़ों किलोमीटर की दूरी है। डी.के.आई.एस.टी. के निदेशक थॉमस रिममेले ने बताया, ''यह तस्वीर सूर्य की सतह पर मौजूद संरचनाओं को दिखाती है। इसका वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें सूर्य में होने वाले विस्फोट को 14 सैकेंड तक दिखाया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News