क्या आपने कभी सोचा है कि हर शिवलिंग के सामने क्यों बैठते हैं नंदी ?

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 12:43 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shiva Aur Nandi: शिव ही शक्ति के स्वामी हैं। हर कोई अलग-अलग उद्देश्यों- धन, शक्ति, स्वास्थ्य आदि के लिए शक्ति मांगता है लेकिन शायद ही कोई शक्ति के दर्शन करना चाहता हो क्योंकि उन्हें शक्ति का अर्थ ही नहीं पता। वे शिवधाम के द्वार पर पहुंचकर वहां अशांति फैलाने लगते हैं इसलिए शिवधाम में गण नियुक्त किए जाते हैं- भूत, प्रेत, पिशाचऔर नंदी।

PunjabKesari Shiva Aur Nandi

गणों का काम अयोग्य के प्रवेश को रोकना है क्योंकि अगर शक्ति अयोग्य लोगों के हाथ में आ जाए तो वे उसका दुरुपयोग करेंगे। भूत, प्रेत और पिशाच जहां साधक को परेशान करते हैं और डराते हैं, वहीं सबसे बड़ी बाधा नंदी (बैल) द्वारा उत्पन्न की जाती है। कैसे ?

किसी भी गौशाला में जाकर नंदी (बैल) की देखभाल करना शुरू करें। उसका पालन-पोषण करें और सुनिश्चित करें कि उसे कोई कष्ट न हो और प्रतिदिन उसकी 7 परिक्रमा करें। फिर आप जो भी चाहते हैं, नंदी आपको वह दे देता है और फिर, आप उसमें फंस जाते हैं !

PunjabKesari Shiva Aur Nandi

जरा सोचिए, आप अधिक से अधिक क्या मांगेंगे ? बेहतर नौकरी ? ज़्यादा पैसे ? बेहतर रिश्ते ? बेहतर स्वास्थ्य ? कोई भी शक्ति के दर्शन या शिव धाम पहुंचने के लिए नहीं कहेगा...यह अंधकार या अविद्या है क्योंकि ये सभी चीज़ें उस जीवन को बेहतर बनाने से जुड़ी हैं जो अस्थायी है, शरीर चला जाएगा, रिश्ते और नौकरी और पद या धन-संपत्ति चली जाएगी। भौतिक सुखों में डूबे रहने से शिव का विचार आपके मन में नहीं आएगा, आप शिव के मार्ग पर नहीं चल पाएंगे।

नंदी की सेवा से आपको सबसे बड़ा पुण्य मिलता है लेकिन केवल गुरु ही आपको सद्बुद्धि दे सकते हैं, ताकि आप इस पुण्य का उपयोग शिवधाम तक पहुंचने के लिए कर सकें और खुद को भौतिकता में और अधिक न बांधें, जो आपको वैसे भी छोड़ देगी।

PunjabKesari Shiva Aur Nandi

अश्विनी जी गुरुजी ध्यान


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News