Bada Mangal: ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार हनुमान जी को चढ़ाएं ये सामान, हर समस्या का मिलेगा समाधान

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 03:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Budhwa Mangal 2025: ज्येष्ठ माह को हनुमान जी की पूजा के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इस महीने में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। 2025 का पहला बड़ा मंगलवार ज्येष्ठ माह की पहली तारीख यानि प्रतिपदा के दिन पड़ रहा है। हिंदू कैलेण्डर के अनुसार यह 13 मई को है। हनुमान जी सात चिरंजीवियों में से एक हैं और आज भी जीवित हैं।

PunjabKesari Bada Mangal
Bada Mangal 2025 List बड़ा मंगलवार 2025 की सूची
ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगलवार 13 मई को होगा और आखिरी 10 जून को पड़ेगा। इस साल 2025 में ज्येष्ठ माह में 5 मंगलवार आएंगे-
पहला बड़ा मंगलवार: 13 मई
दूसरा बड़ा मंगलवार: 20 मई
तीसरा बड़ा मंगलवार: 27 मई
चौथा बड़ा मंगलवार: 3 जून
पांचवा बड़ा मंगलवार: 10 जून

PunjabKesari Bada Mangal
Bada Mangal upay 2025: कलयुग में बजरंगबली एकमात्र ऐसे देव हैं, जो शीघ्र-अतिशीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। संकटमोचन की कृपा जिस पर हो जाती है, उसके सभी संकटों का हरण हो जाता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार पर हनुमान जी को अर्पित करें ये चीजें, लाल चंदन, लाल फूल, लाल वस्त्र जो व्यक्ति हनुमान जी पर चढ़ाता है, वह उनका प्रिय बन जाता है।

किसी काम के पूरा होने में संशय हो तो मंगलवार को घर से निकलते वक्त लाल रंग से लिखी हुई दो हनुमान चालीसा अपने साथ लेकर जाएं। पहली को अपने पास रखें और दूसरी रास्ते में पड़ने वाले किसी भी राम मंदिर में रख दें। इस उपाय से आपके मार्ग में आने वाली सभी बाधाएं नष्ट होंगी और बिगड़े काम बनेंगे।

PunjabKesari Bada Mangal
गेंहू के आटे और लाल गुड़ से बने भोज्य पदार्थों का भोग लगाएं, आप पर पवनपुत्र की कृपा बरसेगी।   

हनुमान जी के चरणों पर लगे सिंदूर को मस्तक पर तिलक करने से शारीरिक ऊर्जा और कार्यक्षमता बढ़ती है।

PunjabKesari Bada Mangal
शत्रुओं को परास्त करने के लिए मंगलवार को पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर अथवा उनके चित्रपट के सामने गुग्गुल (गुगल) की धूप लगा कर इस मंत्र का जाप करें-

पूर्व कपि मुखाय पंचमुख हनुमते टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा।

लाल लंगोट अथवा लाल अंडरवियर पर मंगल का अधिपत्य होता है, जिसको पहनने से शुक्र की मलीनता दूर होती है। व्यक्ति का मन कामुकता से हटकर ब्रह्मचार्य की और अग्रसर होता है और व्यक्ति के शारीरिक बल में अत्यधिक बड़त होती है। लाल लंगोट को हनुमान जी पर अर्पण करने से संसारिक संबंध सुधरते हैं।

PunjabKesari Bada Mangal


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News